WWE Super ShowDown में अंडरटेकर के साथ हुए मैच को लेकर दिग्गज गोल्डबर्ग ने पहली बार किया बड़ा खुलासा

WWE सुपर शोडाउन (Super ShowDown) 2019 में हुआ था शानदार मैच
WWE सुपर शोडाउन (Super ShowDown) 2019 में हुआ था शानदार मैच

WWE सुपर शोडाउन (Super ShowDown) 2019 में गोल्डबर्ग (Goldberg) और अंडरटेकर (Undertaker) के बीच सऊदी अरब में ऐतिहासिक मैच हुआ था। गोल्डबर्ग ने पहली बार इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच ये मैच काफी शानदार रहा था और WWE ने भी इसे काफी हाइप किया था।

Ad

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने दिया बड़ा बयान

The Pat McAfee Show में हाल ही में दिग्गज गोल्डबर्ग गेस्ट बनकर आए। अपने करियर को लेकर गोल्डबर्ग ने कई बातों का खुलासा यहां पर किया। अंडरटेकर के साथ हुए मैच को लेकर गोल्डबर्ग ने कहा,

सऊदी अरब में अंडरटेकर का जलवा होना ही था। मैं कुछ समय के लिए बाहर चला गया था तो सभी अपनी दिनचर्या में वापस आ गए थे। मैं खुद अपनी दिनचर्या भूल गया था लेकिन मुझे अपना हैडबट याद था। मैं जब दरवाजे से निकला तो हमेशा की तरह मैंने दरवाजे पर मारा। मुझे इसके बाद पता नहीं था कि आगे क्या होगा। मुझे बिल्कुल भी इस बात का आइडिया नहीं था कि आगे क्या होगा।
मैं अंडरटेकर के साथ रिंग में था और फाइट शुरू हुई। टर्नबकल पर जब मैं गया तो मैंने देखा कि वहां सैटअप अलग था। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड की तरह बिल्कुल भी वहां पर सैटअप नहीं था। मैं ये सभी चीजें देख रहा था। मैं सभी चीजों को सही करने की कोशिश कर रहा था। कई गलतियां भी इस दौरान मुझसे हुई थी।
इस मैच में मेरी हालत भी बहुत बार खराब हुई। हर बार रेफरी ने मेरी हालत के बारे में जानकारी ली। मुझे खुद नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने हर संभव कोशिश इस मैच में की थी लेकिन यहां मेरी पराजय होनी थी। अच्छी बात ये रही कि इस मैच में दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। मेरे पास अंडरटेकर को हराने का अच्छा मौका था। खैर दिन के अंत में हमने एक अच्छा शो फैंस को दिया।

अंडरटेकर ने पिछले साल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया। 30 साल तक अंडरटेकर ने अपने फैंस को एंटरटेन किया। अब शायद वो रिंग में दोबारा वापसी नहीं करेंगेे। ये बात खुद अंडरटेकर कह चुके हैं। गोल्डबर्ग अभी भी WWE में पार्ट टाइमर के रूप में एंट्री करते रहते हैं। साल 2023 तक WWE के साथ गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट है। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से गोल्डबर्ग का WWE में सिर्फ एक मैच बचा है। अगले साल WWE के किसी बड़े इवेंट में गोल्डबर्ग वापसी कर ये अंतिम मैच लड़ेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications