WWE: WWE में पिछले एक साल में कई बड़े बदलाव होते देखा गए हैं। काफी संख्या में सुपरस्टार्स की वापसी होना भी इसी बदलाव का हिस्सा है और एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पूर्व आईसी चैंपियन कार्लिटो (Carlito) ने कंपनी के साथ डील साइन कर ली है।Wrestling Observer Radio पर हाल ही में कहा गया कि कार्लिटो बहुत जल्द फुल-टाइम रेसलर के तौर पर WWE में काम करते हुए नज़र आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में इंडिपेंडेंट सर्किट में अपनी हालिया बुकिंग को रद्द कर दिया था।इस रिपोर्ट में कहा गया:"कार्लिटो, 15 जुलाई को कनाडा में एक इंडिपेंडेंट शो का हिस्सा बनने वाले थे। उन्होंने शो के आयोजक को फोन लगाया और ये कहते हुए अपनी बुकिंग को रद्द कर दिया कि उन्होंने WWE के साथ डील साइन कर ली है।"Wrestling Pics & Clips@WrestleClipsStill not over this moment. Carlito returning at Backlash is one of the best moments of the year.2142232Still not over this moment. Carlito returning at Backlash is one of the best moments of the year. https://t.co/MVRMakwfdiकार्लिटो को इस प्रमोशन में 10 सालों से भी ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। उन्हें इस बात के लिए भी पहचाना जाता है कि उन्होंने मेन रोस्टर पर अपने डेब्यू मैच में जॉन सीना को मात देकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने हाल ही में हुए Backlash 2023 में सरप्राइज़ अपीयरेंस देकर सबको चौंका दिया था जहां वो द जजमेंट डे के खिलाफ बैड बनी और LWO की मदद के लिए बाहर आए थे।Carlito ने WWE में अपने सरप्राइज़ अपीयरेंस को लेकर क्या कहा?जैसा कि हमने आपको बताया कि कार्लिटो का रिटर्न 2023 के सबसे चौंकाने वाले लम्हों में से एक रहा और उनकी वापसी को क्राउड से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब Busted Open Radio पर कार्लिटो ने अपने सरप्राइज़ अपीयरेंस पर चर्चा करते हुए बताया:"मुझे लगता है कि प्यूर्टो रीको के लोग मुझे बहुत पसंद करते हैं। वो लम्हा शानदार रहा और ऐसा लगा कि क्राउड बहुत लंबे समय से इस मोमेंट का इंतज़ार कर रहा था। ये अच्छी बात रही कि मेरा रिटर्न सीक्रेट रखा गया। मैं चौंक उठा था क्योंकि मेरे मन में यही बात चल रही थी कि कोई ना कोई व्यक्ति इस खबर को जरूर लीक कर देगा। सौभाग्य से खबर लीक नहीं हुई, इसलिए उन्हें मेरे वापस आने की भनक तक नहीं थी।" View this post on Instagram Instagram Postसाल 2003 से लेकर 2010 तक इस प्रमोशन में काम करने के दौरान कार्लिटो ने कई दिग्गजों के साथ रिंग शेयर की। उनके जॉन सीना, रे मिस्टीरियो और ट्रिपल एच समेत कई महान रेसलर्स के खिलाफ मैच यादगार रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।