WWE के बड़े इवेंट में पूर्व चैंपियन की हुई शर्मनाक हार, 125 किलो के Superstar ने सिर्फ 5 सेकंड में किया चारों खाने चित

baron corbin 5 second loss
पूर्व चैंपियन की केवल 5 सेकंड में हुई शर्मनाक हार

WWE: WWE ने इस हफ्ते यूनाइटेड किंगडम में वापसी की और पोस्ट-WrestleMania यूरोपीयन टूर की शुरुआत की। 26 अप्रैल को बर्मिंघम में लाइव इवेंट का आयोजन करवाया गया, जिसमें पूर्व चैंपियन रेसलर, बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) केवल 5 सेकंड के अंदर मैच हार गए थे।

इस इवेंट में सैथ रॉलिंस की द मिज़ पर जीत के बाद कॉर्बिन का 125 किलो के रेसलर रिक बूग्स से मैच हुआ। कॉर्बिन को अन्य बड़े इवेंट्स में लगातार संघर्ष करते देखा गया है और अब उनका खराब प्रदर्शन लाइव इवेंट्स में भी जारी रहा है। पूर्व यूएस चैंपियन रह चुके कॉर्बिन अपनी हार से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने एक और मैच की मांग की।

उनकी इस चुनौती को स्वीकार करने होमटाउन हीरो बुच बाहर आए, इसलिए उनकी एंट्री को क्राउड ने जबरदस्त तरीके से चीयर किया और कॉर्बिन को उनके खिलाफ भी निराशा ही हाथ लगी। बैरन कॉर्बिन के लिए साल 2023 अभी तक अच्छा नहीं गुजरा है, जिन्होंने इस साल एक भी मैच नहीं जीता है। इस दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर JBL उनके साथ जुड़े, लेकिन अब वो भी कॉर्बिन का साथ छोड़ चुके हैं।

क्या WWE Draft के बाद बैरन कॉर्बिन को पुश मिलेगा?

Tozawa literally got booked on Raw just to tell Corbin "no one wants you" LMAO #WWERaw https://t.co/eqyRIWr1mY

कुछ हफ्तों पहले ड्राफ्ट का जिक्र करते हुए अकीरा टोज़ावा ने बैरन कॉर्बिन का मजाक बनाया था। टोज़ावा ने कहा कि किसी भी ब्रांड को कॉर्बिन में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्हें ड्राफ्ट में नहीं चुना जाएगा। काफी फैंस मानने लगे हैं कि ट्रिपल एच, ड्राफ्ट के बाद बैरन कॉर्बिन को अलग तरह से पेश कर सकते हैं।

काफी लोगों को ये आइडिया भी पसंद आ रहा है कि उन्हें उसी किरदार में वापस चले जाना चाहिए, जब वो बहुत परेशान नज़र आया करते थे। कोई भी सुपरस्टार ये नहीं चाहेगा कि उन्हें ड्राफ्ट में ना चुना जाए, लेकिन एक दिलचस्प स्टोरीलाइन उन्हें बहुत फायदा भी पहुंचा सकती है। उदाहरण के तौर पर 2016 में हीथ स्लेटर को किसी ब्रांड ने नहीं चुना था, लेकिन स्टोरीलाइन के अंत में उन्हें काफी मजबूत दिखाया गया और वो राइनो के साथ SmackDown टैग टीम चैंपियन भी बने।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment