WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। पूर्व रेसलर डेफ्नी (Daffney) ने 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। डेफ्नी के परिवार ने इस खबर की पुष्टि की। पूरा रेसलिंग वर्ल्ड इस समय शोक में डूबा हुआ है। WCW और इम्पैक्ट रेसलिंग में डेफ्नी काम कर चुकी हैं। WWE ने भी इस दुखद खबर के बाद ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। WWE is saddened to learn that Shannon "Daffney" Spruill passed away at the age of 46.WWE extends its condolences to Spruill’s family, friends and fans. https://t.co/eAflHXKYlT— WWE (@WWE) September 2, 2021WWE दिग्गज मिक फोली ने किया भावुक ट्वीटडेफ्नी की मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है। इंस्टाग्राम पर लाइव डेफ्नी ने किया और अपनी बातें रखी। इस दौरान वो काफी इमोशनल नजर आईं और साफ दिख रहा था कि वो काफी संघर्ष कर रही हैं। वीडियो के जरिेए ये भी पता चला कि वो अपने ब्रेन को डोनेट करना चाहती हैं।"We are very sad to have to announce the passing of Shannon Spruill aka Daffney Unger @screamqueendaff. We are posting this at the request of her family. Please respect their privacy at this trying time. I will miss you my logical sister from another mister."-Lexie Fyfe— SHIMMER Wrestling (@SHIMMERwomen) September 2, 2021 डेफ्नी की लोकेशन का पता नहीं चल पाया। कई दिग्गजों ने WWE यूनिवर्स से उनकी मदद के लिए कहा था। मिक फोली ने भी ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी थी। TMZ की रिपोर्ट के अनुसार डेफ्नी की मौत की खबर उनके परिवार वालों ने दी और इससे पहले की उनकी लोकेशन का कुछ पता नहीं चल पाया। WCW में डेफ्नी ने बहुत नाम कमाया। इसके बाद डेफ्नी ने इम्पैक्ट रेसलिंग की तरफ रूख किया। साल 2011 में वो एक बहुत बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा भी रहीं। हालांकि इंजरी की वजह से भी डेफ्नी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अभी तक इस बात का बिल्कुल भी खुलासा नहीं हुआ कि डेफ्नी की मौत किस वजह से हुई। ये बात जरूर सामने आई है कि वो परेशान थी। अब ऐसा किस वजह से था ये किसी को नहीं पता। डेफ्नी का जाना रेसलिंग जगत के लिए बहुत बड़ा झटका है। डेफ्नी ने अपने काम से हमेशा सभी को प्रभावित किया था। पिछले कुछ सालों से लगातार उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ट्विटर पर भी कई बार उन्होंने इमोशनल बातें लिखी। डेफ्नी का इस तरह दुनिया छोड़कर चले जाना किसी को समझ नहीं आ रहा है। कई दिग्गजों ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। I’m so very sorry to learn of Daffney’s passing. A terrible loss for her family, friends and wrestling. She was far ahead if her time in our business. #RIPDaffneyIf you’re hurting and thinking of doing harm to yourself, please know that help is available. 800-273-8255 https://t.co/9AH20OjY50— Mick Foley (@RealMickFoley) September 2, 2021