Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा। ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं कि इस इवेंट में रोड्स नए चैंपियन बन सकते हैं, लेकिन अब एक दिग्गज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि Roman Reigns को अपने भाई के कारण हार मिल सकती है।Keepin it 100 पॉडकास्ट पर पूर्व WCW सुपरस्टार डिस्को इनफर्नो ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि:"इस स्टोरीलाइन को ऐसे तैयार किया गया है जिससे क्राउड से बहुत जबरदस्त प्रतिक्रियाएं बटोरी जा सकें। इस स्टोरीलाइन में शामिल सभी लोग अपने किरदारों पर खरे उतरे हैं। सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन में शामिल किया गया, जिन्हें आगे चलकर रोमन रेंस को धोखा देने के लिए बुक किया गया। WWE ने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के रियूनियन को बिल्ड किया। ये ऐसे सैगमेंट्स थे जिनका इस स्टोरीलाइन में होना निश्चित था और इन सभी लम्हों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मेरे हिसाब से इस स्टोरीलाइन में अगला बड़ा मोमेंट वो होगा जब WrestleMania में जे उसो, ट्राइबल चीफ को धोखा देंगे।"Roman Reigns इस समय दुनिया के बेस्ट रेसलर हैं - कर्ट एंगलएक हालिया इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर, कर्ट एंगल ने Roman Reigns की तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा समय का बेस्ट रेसलर बताया था। एंगल ने रोमन के करियर के शुरुआती दिनों पर चर्चा भी की, जब उन्हें बेबीफेस किरदार में सफलता प्राप्त करने में संघर्ष करना पड़ रहा था।एंगल ने कहा:"रोमन को अपने करियर के शुरुआती दिनों में फैंस ने उन्हें इसलिए पसंद नहीं किया क्योंकि वो तैयार नहीं थे, इसके बावजूद विंस मैकमैहन ने उन्हें पुश देना जारी रखा। मगर रोमन ने चुनौती को स्वीकार किया और समय के साथ बेहतर होते गए और खुद में किए गए सुधार के कारण ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। वो इस समय रेसलिंग इंडस्ट्री के बेस्ट रेसलर हैं और वो चैंपियन बने रहना डिज़र्व करते हैं। वो मौजूदा समय में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बनने की उपलब्धि के हकदार हैं।"Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2Roman Reigns lost the first ever WWE Championship he ever held the WWE Tag Titles.Cody Rhodes could end the most dominant World Title reign in WWE history against Roman Reigns.10 years since the first moment happened.23423Roman Reigns lost the first ever WWE Championship he ever held the WWE Tag Titles.Cody Rhodes could end the most dominant World Title reign in WWE history against Roman Reigns.10 years since the first moment happened. https://t.co/uuw8OdLTIoWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।