Triple H: WWE के हेड ऑफ क्रिएटिव जब से ट्रिपल एच (Triple H) बने हैं तब से कंपनी में बहुत बदलाव आ गए। कई दिग्गज अब उनके साथ काम करना चाहते हैं। ऐसा विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के साथ नहीं होता था। जापानी रेसलर कोटा इबुशी (Kota Ibushi) ने भी अब ट्रिपल एच के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।40 साल के कोटा ने NJPW में जबरदस्त काम किया। चैंपियन भी वो इस दौरान रहे। G1 Climax 2021 के बाद से वो एक्शन से बाहर चल रहे हैं। मैच के दौरान उन्हें शोल्डर इंजरी हो गई थी। 31 जनवरी को उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। कुछ फैंस को लगता है कि कोटा अब AEW ज्वाइन करेंगे। हालांकि कोटा का प्लान कुछ अलग ही लग रहा है। Dark Puroresu Flowsion पर उनका दिया गया बयान अब सामने आ गया है। कोटा इबुशी से बात हुई। वो AEW ज्वाइन करने को लेकर ज्यादा उत्साहित है। हालांकि उन्होंने कहा कि वो WWE के साथ भी काम करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता है। वो फ्री होकर काम करते हैं। WWE में भी उन्होंने काम करने की इच्छा जताई।Dark Puroresu Flowsion@PuroresuFlowJust spoke with Kota Ibushi. He has HIGH interest in AEW but said he would not rule out WWE currently “Of course, I'm interested in it. I'm good at producing players & I've created stars, so I don't think there's anyone who can control me even in that frame. I live so freely”1420128आपको बता दें कोटा इबुशी WWE में भी काम कर चुके हैं। साल 2016 में वो क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा थे। NXT में भी उनके कुछ मुकाबले हुए थे। हालांकि कंपनी के साथ उन्होंने ऑफिशियल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था।WWE में Triple H शानदार काम कर रहे हैंNJPW की तरफ हमेशा से ट्रिपल एच की नज़रें रही हैं। वो पहले भी कुछ सुपरस्टार्स को WWE ज्वाइन कराने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। फ्यूचर में कोटा इबुशी भी WWE में नज़र आ सकते हैं। ऐसा हुआ तो ये फैंस के लिए अच्छी बात होगी। ट्रिपल एच इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। पिछले साल जुलाई में विंस मैकमैहन ने रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद हेड ऑफ क्रिएटिव ट्रिपल एच बन गए थे। अभी तक उनके काम से सभी खुश नज़र आ रहे हैं।Ciarán@CiaranRH93Jay White: "New Japan is my home. New Japan fans are my family. Thank you."3384279WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।