पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ओटो वान्ज का 74 साल की उम्र में निधन

पूर्व AWA (अमेरिकन रैसलिंग एसोसिएशन) वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज रैसलिंग प्रमोटर ओटो वान्ज का निधन हो गया है। ओटो वान्ज 74 साल के थे। ओटो वान्ज की मौत किस वजह से हुई, इस बारे में फिलहाल पुख्ता तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऑस्ट्रियन मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो बीमारी की वजह से वान्ज का निधन हुआ है। वान्ज के निधन की खबर के बाद ट्विटर पर रैसलिंग जगत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

(ओटो वान्ज ने मुझे सालों पहले बड़ा ब्रेक दिया था। मुझे इस बिग ऑस्ट्रियन से बेहद प्यार है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले)

(वान्ज की मौत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ)

आपको बता दें कि वान्ज का जन्म 1943 में यूरोप के देश ऑस्ट्रिया में हुआ था। उन्होंने एमैच्योर करियर में शानदार सफलता हासिल करने के बाद 1968 में प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में कदम रखा। करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई सारे खिताब अपने नाम किए। वो वेडर जैसे दिग्गजों के साथ भी लड़े और उन्होंने किंग कॉन्ग बंडी और आंद्रे द जायंट जैसे दिग्गजों को भी पिन किया है। अगस्त 1982 में वान्ज का सामना AWA वर्ल्ड चैंपियन निक बोकविंकल के साथ हुआ और उन्होंने सुप्लैक्स मारकर टाइटल जीता। रैसलिंग जगत में इस बात को लेकर अफवाहें है कि वान्ज ने काफी मोटी रकम देकर टाइल अपने हक में करवाया था। ओटो वान्ज उस समय के कामयाब प्रमोटर भी थे। वान्ज ने टाइटल जीतने के 2 महीने बाद ही बोकविंकल के हाथों टाइटल गवा दिया।