Christian Cage on Declining WWE Deal & AEW Status: WWE दिग्गज क्रिश्चियन केज इस समय AEW का हिस्सा हैं। 2021 के Royal Rumble मैच द्वारा केज ने रिंग में 7 साल बाद वापसी की थी। इस अपीयरेंस के बाद वो WWE में रुकने के बजाय AEW में चले गए। अब उन्होंने कई चीज़ों को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।
Chris Van Vliet on Insight शो पर थोड़े समय पहले क्रिश्चियन केज नज़र आए। इसी बीच उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की। उन्होंने अपनी AEW डील को लेकर बात की और बताया कि वो अभी तीन साल तक इस प्रमोशन का हिस्सा हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि रिंग में 7 साल बाद वापसी करने पर उन्होंने WWE के बजाय AEW को किस कारण से चुना। उन्होंने कहा,
"हमारे बीच लगातार बातचीत चल रही थी और नंबर्स को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई। मुझे लगता है कि ऐसा (WWE के साथ डील साइन नहीं होना) शेड्यूलिंग के कारण हुआ। मैं कुछ अलग करना चाहता था।"
रिंग में वापसी करने को लेकर क्रिश्चियन केज ने कहा,
"मेरे हिसाब से यह मेरे करियर का सबसे अच्छा काम रहा है। इसी वजह से रिटायरमेंट के 7 साल बाद जब मुझे अपना रेसलिंग करियर वापस मिला, तो यह मेरे लिए एक तोहफे की तरह था।"
AEW के साथ WWE दिग्गज क्रिश्चियन केज की बात कैसे हुई?
क्रिश्चियन केज ने बताया कि जॉन मोक्सली के कहने पर उन्होंने टोनी खान से बात की और फिर वो AEW का हिस्सा बन गए। WWE दिग्गज ने कहा,
"मेरे एक दोस्त जॉन मोक्सली ने मुझे कॉल किया और हम बात कर रहे थे। इसी बीच जब उन्हें पता चला कि मैंने (WWE के साथ) कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया, तो वो चौंक गए। उन्होंने मुझे टोनी खान के साथ बात करने के लिए कहा। मैंने उन्हें बताया कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मैं उनसे बात नहीं करता हूं, तो मैं एक मूर्ख कहलाऊंगा क्योंकि यहां (AEW) सभी चीज़ें मेरे हाथ में रहेंगी। आपके पास अपने करियर को किस तरह से खत्म करना है, वो चुनने का मौका होगा।"