प्रो रैसलिंग के बड़े पत्रकार डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डीन एम्ब्रोज़ के चोटिल होने की वजह से सैथ रॉलिंस को जेसन जॉर्डन के रूप में नया टैग टीम पार्टनर मिला लेकिन WWE ने फिन बैलर को सैथ रॉलिंस का पार्टनर बनाने को लेकर विचार किया था। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE ने फिन बैलर को टैग टीम में शामिल करने के बारे में फैसला किया था लेकिन उन्होंने बाद में जेसन जॉर्डन को सैथ का पार्टनर बना दिया। इस हफ्ते की रॉ में कर्ट एंगल ने एक सैगमेंट के दौरान एलान किया कि सैथ रॉलिंस के टैग टीम पार्टनर जेसन जॉर्डन होंगे। जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस की जोड़ी ने रॉ के मेन इवेंट मैच में शेमस और सिजेरो को हराया और टैग टीम चैंपियन बने। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते की रॉ में 6 मैन टैग टीम मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज़ के हाथ में गंभीर चोट लग गई गई थी। उसके बाद डीन एम्ब्रोज को सर्जरी करवानी पड़ी। WWE ने बाद में जानकारी दी थी कि डीन करीब 9 महीने तक WWE से दूर रह सकते हैं। इस बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि जेसन जॉर्डन आखिर कब तक सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर रखेंगे। मौजूदा हालात और चैंपियन बनने के बाद लग रहा है कि वो थोड़े समय के लिए सैथ रॉलिंस के साथ बने रहेंगे। अगर WWE सैथ रॉलिंस और फिन बैलर की टीम बना देती तो फैंस के लिए काफी अच्छा रहता और ये किसी ड्रीम टीम की तरह होती। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ से वापसी करने वाले फिन बैलर के लिए अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है और वो सिर्फ एक मिडकार्ड रैसलर ही बने हुए हैं। वो काफी समय से बो डैलस, कर्टिस एक्सल जैसे सुपरस्टार्स से लड़ रहे हैं।