Roman Reigns: द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने पिछले 2 सालों में WWE मेंस रोस्टर में तबाही मचाई हुई थी, लेकिन अब द उसोज़ (The Usos) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) से तंग आकर उनसे अलग होने का फैसला ले लिया है। अब कंपनी के पूर्व राइटर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर (Freddie Prinze Jr.) ने कहा है कि जे उसो (Jey Uso) को आगे चलकर रोमन को चैलेंज करना चाहिए।Wrestling With Freddie पॉडकास्ट पर फ्रेडी प्रिंज़ ने कहा कि अभी द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में काफी ड्रामा बाकी है। उन्होंने जे उसो और Roman Reigns के बीच पर्सनल फिउड की इच्छा जताते हुए कहा:"मैं चाहता हूं कि जे उसो, द उसोज़ के वो मेंबर बनें जो आगे चलकर रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें। मैं इसी तरह से स्टोरीलाइन को बुक करता। यानी अभी इस कहानी में एक और अध्याय बाकी है, जिसे देखना दिलचस्प होगा कि वो किस दिशा में आगे बढ़ता है। मैं फिलहाल अगले मैच में द उसोज़ को जीतते देखना चाहता हूं।".@Bub3m16is Jey Uso the to dethrone Roman Reigns? #SmackDown @LNGVerse33819is Jey Uso the ☝️ to dethrone Roman Reigns? #SmackDown 🎨 @LNGVerse https://t.co/aPKgCAHpSNFreddie Prinze Jr. ने बताया क्यों WWE में Roman Reigns के परफेक्ट अपोनेंट होंगे Jey Uso?इसी पॉडकास्ट पर फ्रेडी प्रिंज़ ने जे उसो की शारीरिक भाषा की बात की और कहा कि जे के चेहरे के हाव-भाव बहुत शानदार होते हैं। उन्होंने कहा:"जे उसो शारीरिक मामले में बहुत अच्छे हैं और मुझे नहीं लगता कि इस मामले में उनकी कोई बराबरी कर सकता है। वो प्रोमो कट करते हुए जानते हैं कि वो क्या बोल रहे होते हैं और कैसा महसूस कर रहे हैं। वो पोकर में एक बहुत खराब प्लेयर साबित होंगे। वो पोकर में जितने खराब होंगे, प्रो रेसलिंग में उतने ही शानदार हैं।"आपको याद दिला दें कि जब Roman Reigns 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने, तब जे उसो उनके सबसे पहले दुश्मन बने थे। Clash of Champions 2020 में उनकी भिड़ंत हुई, जहां ट्राइबल चीफ विजयी रहे थे और उसके बाद Hell in a Cell के 'आई क्विट' मैच में भी जे उसो को हार झेलनी पड़ी थी।R. Wilson@Raph089968@WWE @WWEUsos After three years of physical and mental abuse - that first superkick from Jey Uso to Roman Reigns - must have felt good... #SmackDown #JeyUso@WWE @WWEUsos After three years of physical and mental abuse - that first superkick from Jey Uso to Roman Reigns - must have felt good... #SmackDown #JeyUso https://t.co/roj2hZRjUEWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।