Freddie Prinze Junior: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय जबरदस्त काम कर रहे हैं। ट्राइबल चीफ और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के लीडर के रूप में उनका जलवा दिख रहा है। WWE के पूर्व राइटर फ्रेडी प्रिंस जूनियर (Freddie Prinze Junior) ने अब बताया है कि कैसे जे उसो (Jey Uso) हाल के हफ्तों में एक शानदार सुपरस्टार बन गए और कंपनी ने शायद इस चीज को पहले ही पहचान लिया होगा।हाल ही में WWE के एक शो में पॉल हेमन ने जे उसो से बात की और कहा कि अगर उन्होंने सही तरीके से सब किया तो वो रोमन रेंस के बाद द ब्लडलाइन के अगले लीडर बनने वाले हैं। हेमन ने यहां पर जे उसो को लोभ देते हुए बहुत कुछ कहा।Wrestling with Freddie पॉडकास्ट पर जूनियर ने जे उसो द्वारा दिए गए प्रोमो को लेकर कहा, मुझे ऐसा लगता है कि उनका किरदार रेसलिंग में सबसे अलग कैरेक्टर के रूप में सामने आता है। मैं इस आदमी के बारे में बहुत कुछ सोच रहा हूं। वो जो भी कुछ करते हैं, एंट्री के वक्त हाथों को रगड़ना, जिस तरह से उनकी आंखें रिंग में हर किसी को आगे पीछे देखती हैं, सब मुझे सही लगता है। कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि जे उसो आगे क्या करने वाले हैं और ये ही चीज उन्हें खास बनाती है। मैं उन्हें द ब्लडलाइन के अगले लीडर के रूप में देखता हूं। शायद ये बात पॉल हेमन को भी पता है। इस वजह से ही उन्होंने अपने प्रोमो में ये बात कही।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCPaul Heyman says Roman Reigns wants to 'groom' Jey Uso to be the next Tribal Chief176074WWE Night of Champions में Roman Reigns को मिला था धोखाद ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन इस समय मजेदार चल रही है। WWE Night of Champions में जिमी उसो ने रेंस को धोखा देते हुए उन्हें दो किक मार दी थी। इसके बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सोलो सिकोआ ने जिमी को समोअन स्पाइक लगा दिया था। जे उसो के ऊपर अब सभी की नजरें टिकी है। देखना होगा कि वो रेंस का साथ देंगे या फिर जिमी उसो का।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।