Alberto Del Rio: पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) ने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के संन्यास लेने के बाद उन्हें दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। बता दें, हाल ही में विंस मैकमैहन ने ट्विटर के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान किया था और विंस के ऐलान के बाद सभी हैरान रह गए थे। विंस मैकमैहन ने ट्विटर के जरिए रिटायरमेंट लेने का ऐलान करते हुए कहा-" 77 साल की उम्र में मेरे रिटायर होने का समय आ चुका है। थैंक्यू WWE यूनिवर्स।"Alberto El Patron@PrideOfMexicoToday is a sad day in the sports entertainment and wrestling industry. @VinceMcMahon retired from @WWE at 77 years. Sir, thank you for believing in me and granting me the opportunity to change my life. Without you there wouldn’t be an Albert Del Río. Enjoy life! You deserve it.4771315Today is a sad day in the sports entertainment and wrestling industry. @VinceMcMahon retired from @WWE at 77 years. Sir, thank you for believing in me and granting me the opportunity to change my life. Without you there wouldn’t be an Albert Del Río. Enjoy life! You deserve it. https://t.co/Xg9UutYWN0अब अल्बर्टो डेल रियो उर्फ अल्बर्टो डेल पैट्रन ने ट्विटर के जरिए विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। अल्बर्टो डेल रियो ने विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया-"स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और रेसलिंग इंडस्ट्री में आज का दिन दुखद है। विंस मैकमैहन 77 साल की उम्र में WWE से रिटायर हो गए। सर, मुझमें विश्वास दिखाने और मेरी जिंदगी बदलने के लिए मुझे मौका देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके बिना अल्बर्टो डेल रियो नहीं होता। लाइफ को एंजॉय करें। आप यह डिजर्व करते हैं।"पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डेल रियो के विंस मैकमैहन के बारे में ट्वीट को लेकर फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दीपूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो द्वारा विंस मैकमैहन को लेकर किये गए ट्वीट को लेकर फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ फैंस ने विंस मैकमैहन को सम्मान दिया, वहीं, कुछ ऐसे भी फैंस थे जिन्होंने अल्बर्टो डेल रियो के ट्वीट का मजाक उड़ाया।Mike from Jersey@mikefromjersey9@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE You still won’t get hired1@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE You still won’t get hired(आपको अब भी कंपनी में वापस नहीं लिया जाएगा।)Retrosandnintendo@Awes0mem0hawk45@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE Looks like I’m the only one who’s saying this but damn I miss Alberto del rio in wwe.6@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE Looks like I’m the only one who’s saying this but damn I miss Alberto del rio in wwe.(ऐसा लग रहा है कि मैं अकेला ऐसा हूं जो यह कह रहा है लेकिन मैं WWE में अल्बर्टो डेल रियो को मिस करता हूं।)bodyamr@amrbody@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE give us many great moments@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE 😢 give us many great moments(विंस मैकमैहन ने हमें कई महान पल दिए।)EnnardZL #CenaForICchamp🇵🇷 #RIPScottHall@DaRealEnnardZL1@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE You & Vince share something in common@PrideOfMexico @VinceMcMahon @WWE You & Vince share something in common(आपमें और विंस मैकमैहन में कुछ चीज़ें एक जैसी है।)बता दें, विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद मैंडी रोज सहित कई WWE सुपरस्टार्स ने भी इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। स्टैफनी मैकमैहन इस वक्त WWE की इंटरिम सीईओ के रूप में काम कर रही हैं। वहीं, स्टैफनी मैकमैहन के पति ट्रिपल एच को हाल ही में टैलेंट रिलेशंस का न्यू एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।