WWE में वापसी को लेकर पूर्व चैंपियन ने दिया बहुत बड़ा अपडेट, जानिए इंजरी और रिटर्न को लेकर क्या कहा?

पूर्व WWE चैंपियन बिग ई काफी समय से इन रिंग एक्शन से दूर हैं
पूर्व WWE चैंपियन बिग ई काफी समय से इन रिंग एक्शन से दूर हैं

Big E: WWE सुपरस्टार बिग ई (Big E) लंबे समय से इन रिंग एक्शन से दूर चल रहे हैं। फैंस उनके रिटर्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, हाल में ही दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी चोट और रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

गौरतलब है कि बिग ई 11 मार्च 2022 से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। दरअसल, न्यू डे और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच एक टैग टीम मैच के बाद उनकी गर्दन में चोट लग गई थी। रिज हॉलैंड के गलत ओवरहेड बेली-टू-बेली सुप्लेक्स की वजह से उन्हें इंजरी हो गई थी। WWE स्टार बिग ई ने हाल में ही न्यूयॉर्क सिटी में TMZ Sports को एक इंटरव्यू दिया था।

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी रिटर्न और इंजरी को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा,

"अब सब कुछ बेहतर हैं, एक हड्डी को दूसरी हड्डी से जोड़ दिया गया है, तो हां, सब अच्छा है। इन रिंग रिटर्न को लेकर मैं एक समझदारी भरा फैसला लेना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि रेसलिंग की वजह से मैं अपनी जिंदगी व्हीलचेयर पर बिताऊं। इसी वजह से मैं अपने लिए सबसे अच्छा फैसला ही लेना चाहता हूं। मैंने अपने रिटर्न को लेकर अभी तक कोई भी समय तय नहीं किया है, लेकिन आपका ये पूछने के लिए धन्यवाद।"

WWE सुपरस्टार Big E शायद नहीं कर पाएंगे रिंग में वापसी

इस चोट की वजह से बिग ई की C1 और C6 वर्टेब्रे में फ्रैक्चर हुआ था, लेकिन उनका लिगामेंट और स्पाइनल कॉर्ड डैमेज नहीं हुआ था। इसी वजह से उनकी कोई भी सर्जरी नहीं हुई हैं। इस बात की भी उम्मीद है कि शायद वो कभी भी रिंग में वापसी ना करें।

youtube-cover

ये अपडेट उनके फैंस के लिए काफी ज्यादा निराशा लेकर आई है, जो लंबे समय से उनके रिटर्न का इंतजार कर रहे हैं। इस चोट की वजह से वो लगातार दूसरे साल भी WWE WrestleMania का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बिग ई कब तक अपने फ्यूचर को लेकर कोई फैसला करते हैं। पूर्व WWE चैंपियन रिंग में वापसी करते हैं या नहीं इससे ज्यादा जरूरी उनका पूरी तरह स्वस्थ रहना है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now