पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी और Roman Reigns के मौजूदा दुश्मन की शुरुआती रेसलिंग कमाई का किया खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे आप

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Big E: पूर्व WWE चैंपियन बिग ई (Big E) ने हाल ही में रेसलिंग शुरू करने के समय की कुछ कहानियों का खुलासा किया और अपनी और जे उसो (Jey Uso) की शुरुआती कमाई भी बताई।

Ad

बिग ई और जे उसो ने WWE में अपने शुरूआती दिनों से एक लंबा सफर तय किया है और मेन इवेंट में टॉप पर पहुंचे हैं। दोनों सुपरस्टार्स का एक-दूसरे के साथ लंबा इतिहास रहा है और वो अपनी टैग टीमों, द न्यू डे और द उसोज़ के हिस्से के रूप में यादगार फ्यूड्स में उलझे हुए हैं।

बिग ई का अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी जे उसो के साथ बहुत गहरा संबंध है, जैसा कि उन्होंने काउंट मीडिया के स्टीव फॉल के साथ एक इंटरव्यू में याद किया। आठ बार के WWE टैग टीम चैंपियन ने खुलासा किया कि डेवलपमेंट रेसलिंग के शुरुआती दिनों में वह जे उसो की मदद करते थे और उस समय जो पैसा वो कमा रहे थे उसे साझा करते थे।

हम लगभग 2010 की बात कर रहे हैं, मैं जे को पिक करता था क्योंकि उनके पास कार नहीं थी। मैं उन्हें अभ्यास के लिए रास्ते में ले जाता था। आप जानते हैं कि यह वह समय है जब हम प्रति सप्ताह 500 डॉलर कमाते थे।

न्यू डे के सदस्य ने बताया कि द उसोज़, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस सहित अपने सहयोगियों को उनके WWE करियर में इतना आगे आते देखकर उन्हें कितना गर्व है।

उन लोगों को देखने के लिए जिनके साथ मैं तब था जब हम छोटे थे, इसे बनाने की कोशिश कर रहे थे, इन सभी सालों के बाद एक दशक से भी अधिक समय के बाद उन लोगों को जानने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें इस स्लॉट में देखने के लिए और उन्हें मेन इवेंट के रूप में देखना वास्तव में बहुत मायने रखता है।
Ad

WWE में बिग ई और जे उसो ने साथ में बहुत काम किया

बिग ई की जे उसो के साथ रिंग में कई बार भिड़ंत हुई है। 2017 में न्यू डे और द उसोज़ दोनों टीमों के बीच WWE में भयंकर राइवलरी रही थी, जिसमें दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ जबरदस्त मुकाबले हुए थे। जे उसो इस समय अलग लेवल पर काम कर रहे हैं। इस महीने की शुरूआत में SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Hell in a Cell 2017
Hell in a Cell 2017

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications