पूर्व WWE चैंपियन ने Raw में अपनी टीम को लेकर किया अहम खुलासा, बताया अपना भाई

WWE में द हर्ट बिजनेस को लेकर बॉबी लैश्ले ने कही बड़ी बात
WWE में द हर्ट बिजनेस को लेकर बॉबी लैश्ले ने कही बड़ी बात

WWE में पिछले साल बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), MVP, शैल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) और सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander) को साथ लाकर द हर्ट बिजनेस का गठन किया गया था। 2020 में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

इसी साल WrestleMania से पूर्व उनकी टीम को अलग कर दिया गया था, लेकिन अब दोबारा साथ आ चुके हैं। लैश्ले का कहना है कि भविष्य में द हर्ट बिजनेस एकसाथ जरूर आएंगे, लेकिन उससे पहले उन्हें एकसाथ बैठकर बात करने की जरूरत है। Talksport को दिए इंटरव्यू में लैश्ले ने कहा कि टीम के मेंबर्स रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ परफॉर्म करने से पहले उन्हें एक-दूसरे से बात करनी होगी।

लैश्ले ने कहा,

"हमें एक-दूसरे से बात करने की जरूरत है। क्या तुम्हारा कोई भाई या बहन है? जब भी आपका कोई भाई होता है तो झगड़ों में पड़ना कोई नई बात नहीं, लेकिन सब जानते हैं कि लड़ाई के कुछ समय बाद दोनों भाई साथ खेलते हुए नजर आएंगे। आपसे कोई नहीं पूछता कि, 'आपके बीच सुलह कैसे हुई।' ये चीज़ें इसी तरह चलती हैं। इसलिए द हर्ट बिजनेस के साथ भी यही चीज़ है, पहले चाहे लड़ाई हुई हो, लेकिन अब हम साथ हैं।"

द हर्ट बिजनेस ने बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बनने में मदद की

द हर्ट बिजनेस ने जिस सुपरस्टार को सबसे अधिक फायदा पहुंचाया है, वो बॉबी लैश्ले हैं। इसी ग्रुप की मदद से लैश्ले पहले WWE यूएस चैंपियन बने और उसके बाद WWE चैंपियन भी बने। उनकी लाना के साथ स्टोरीलाइन की खूब आलोचना की गई थी, लेकिन उसके बाद द हर्ट बिजनेस ने लैश्ले के कैरेक्टर को काफी दिलचस्प बनाया।

WWE Crown Jewel 2021 में गोल्डबर्ग के हाथों हार के बाद लैश्ले ने हाल ही में वापसी की है। उन्होंने रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर Survivor Series के लिए Team Raw में उन्हें रिप्लेस कर दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि Survivor Series के बाद WWE उन्हें किस स्टोरीलाइन में शामिल करती है।

Quick Links