Bray Wyatt: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ मैचों का ऐलान हो गया है। सबसे बड़े स्टेज में कुछ सुपरस्टार्स अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार होंगे। ब्रे वायट (Bray Wyatt) के लिए कंपनी ने कुछ स्पेशल प्लान किया है। रिपोर्ट में इसे लेकर जानकारी सामने आ रही है।
Xero News की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार WWE ने इस फ्लैगशिप शो के लिए ब्रे वायट के मैच का प्लान किया है। उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि कोड ऑरेंज ब्रांड भी हजारों लोगों के साथ सामने परफॉर्म करेगा। इस ब्रांड ने ही वायट का नया थीम सॉन्ग Shatter बनाया है। इसका मतलब साफ है कि वायट की एंट्री इस बार धमाकेदार रहेगी। ब्रे के प्रतिद्वंदी को लेकर जरूर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
WWE Royal Rumble 2023 में हुआ था ब्रे वायट का तगड़ा मुकाबला
WWE Extreme Rules 2022 में पिछले साल ब्रे वायट ने कंपनी में दोबारा वापसी की थी। इसके बाद उनकी राइवलरी एलए नाइट के साथ हुई। वायट का गिमिक इस बार कुछ अलग नज़र आया। वापसी के बाद WWE टीवी पर वायट ने लंबे समय बाद Royal Rumble 2023 में मैच लड़ा। इस बात से फैंस थोड़ा गुस्से में थे। नाइट के साथ उनका मुकाबला हुआ। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की। आपको बता दें दोनों के बीच पिच ब्लैक मैच हुआ था।
वायट के लिए WWE के अगले प्लान का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। Uncle Howdy के राज से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेनिया में उनका मुकाबला Uncle Howdy के साथ होगा। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। आने वाले कुछ हफ्तों में इसे लेकर जरूर पता चल जाएगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वायट नज़र नहीं आए। फैंस इस वजह से थोड़ा गुस्से में आ गए थे। फिलहाल ये देखना होगा कि अब ब्रे की राइवलरी किस सुपरस्टार के साथ शुरू होगी। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।