दिवंगत WWE Superstar Bray Wyatt की पार्टनर ने किया भावुक पोस्ट, अपनी बेटी द्वारा की गई दिल तोड़ने वाली मांग का किया खुलासा

दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट और जोजो ऑफरमैन
दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट और जोजो ऑफरमैन

Bray Wyatt: दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) की पार्टनर जोजो ऑफरमैन (JoJo Offerman) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट करते हुए अपनी बेटी द्वारा की गई दिल तोड़ने वाली मांग का खुलासा किया। बता दें, ब्रे का 24 अगस्त 2023 को 36 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने अपने पीछे अपने चार बच्चे और जोजो को छोड़ दिया।

Ad
Ad

पूर्व WWE चैंपियन की मंगेतर ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी बेटी हाल ही में ठीक तरह से व्यवहार नहीं कर रही थी। इसके बाद जोजो ऑफरमैन को पता चला कि वो अपने पिता को मिस कर रही हैं। जोजो ने अपने पोस्ट में लिखा,

"आज हायरी अच्छे से व्यवहार नहीं कर रही थी। वो उदास थी। जब मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो अपने पिता को मिस कर रही है। उसने कहा कि वो अपने पिता को वहां चाहती है। यह सुनकर मेरा दिल टूट गया। इसके बाद मैंने उससे पूछा कि वो क्या महसूस कर रही है और वो अपने पिता के बारे में क्या मिस करती है। उसने कहा कि वो अपने मम्मी और पापा को साथ देखना चाहती है और अपने पिता के साथ खेलना चाहती है। मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या कहना चाहिए था और मैंने केवल कहा कि मैं भी उन्हें मिस करती हूं। काश मेरे और उन लोगों (बेटियों) के लिए चीज़ें अलग होती।"

दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट की बहन ने भी किया भावुक पोस्ट

Ad

ब्रे वायट की पार्टनर और उनके बच्चों की तरह उनकी बहन भी उन्हें काफी मिस कर रही हैं। ब्रे और बो डैलस की बहन मिका रोटूंडा ने हाल ही में अपने भाइयों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। मिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वो वायट को कितना मिस कर रही हैं। मिका रोटूंडा ने लिखा,

" मुझे भूतकाल में लिखने से नफरत है। आप थे। हमने किया था। मैं हर दिन इस चीज़ को लेकर संघर्ष करती हूं कि मैं आपको कल नहीं देख पाऊंगी। मैं यह सोचती हूं कि आपके बिना सूरज कैसे चमक सकता है और चांद कैसे अपनी रौशनी बिखेर सकता है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications