WWE दिग्गज Bray Wyatt के निधन से टूटा सभी का दिल और रेसलिंग जगत में शोक की लहर, ट्विटर पर सुपरस्टार्स ने दी भावुक प्रतिक्रियाएं

WWE
पूर्व WWE चैंपियन Bray Wyatt अब हमारे बीच नहीं रहे हैं

Bray Wyatt: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) के निधन की खबर ने पूरे रेसलिंग जगत को सदमे में डाल दिया है और शोक की लहर देखने को मिल रही है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि वायट अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। रिंग के अंदर अपने विरोधियों पर भारी पड़ने वाले ब्रे वायट जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए और दुनिया को सिर्फ 36 साल की उम्र में ही अलविदा कह गए।

Ad

WWE में वायट फैमिली के लीडर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले Bray Wyatt ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया और इस बीच उनका आखिरी मैच इस साल Royal Rumble में आया था, जहां उन्होंने एलए नाइट को शिकस्त दी थी। हालांकि किसी को नहीं पता था कि वो उनके करियर का आखिरी मैच होगा। वायट के निधन की खबर ने उनके साथी रेसलर्स का दिल भी तोड़ दिया और सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

पूर्व WWE चैंपियन Bray Wyatt के निधन के बाद किस सुपरस्टार ने क्या कहा?

(दुनिया ने आज एक अच्छे इंसान को खो दिया। ब्रे वायट की अनोखी क्रिएटिवी के साथ स्टोरीटेलिंग काबिलियत देखने लायक होती थी। वो काफी अच्छे इंसान थे और मैं उन्हें काफी मिस करने वाला हूं।)

Ad

(मुझे यह न्यूज सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदना विंडहैम रोटुंडा के परिवार के साथ है। RIP, मैं आपको काफी मिस करने वाला हूं।)

Ad

(ब्रे वायट के निधन की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैं उनकी और रोटुंडा परिवार की काफी इज्जत करता था। WWE यूनिवर्स के साथ उनके कनेक्शन, प्रोमो और इनरिंग वर्क को मैंने काफी पसंद किया। वो काफी अच्छे और जबरदस्त कैरेक्टर थे, जिसे प्रो रेसलिंग में बनाना काफी मुश्किल है। इस मुश्किल समय में मैं रोटुंडा और फंक की फैमिली को प्यार देना चाहूंगा।

Ad

(हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का कॉल आया और उन्होंने बताया कि हमारे चहेते माइक रोटुंडा (ब्रे वायट) अब हमारे बीच में नहीं रहे। हमारी संवेदना उनके साथ है।)

Ad

(मुझे यकीन नहीं हो रहा है। ब्रे वायट के कारण ही हैं मैं WrestleMania 30 देखने आया था। मॉन्ट्रियाल में उनके साथ काम करना और जो क्राउड रिएक्शन था वो मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है। दुनिया ने एक सच्चे आर्टिस्ट, अच्छे इंसान और पिता को खो दिया है)

Ad

(पता नहीं क्या हो रहा है। अपने दोस्त को कॉल करिए और बताइए कि आप उनसे प्यार करते हैं। आपको नहीं पता कि कब आपके हाथ से यह मौका चला जाएगा।)

Ad

(मेरे लिए निधन की खबर को स्वीकार करना बहुत मुश्किल रहता है। मैं काफी ज्यादा हैरान हूं और बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है। RIP विंडहैम रोटुंडा। मुझे खुशी है कि मैंने आपके साथ अच्छा समय बिताया)

Ad

(मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। मुझे विंडहैंम के परिवार के लिए काफी बुरा लग रहा है। RIP ब्रे)

Ad

(दो दिन के अंदर अच्छे दोस्त और अपने बेटे की उम्र के वायट के निधन ने मुझे जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक भी सेकेंड को ग्रांटेड मत लीजिए। RIP टैरी फंक और ब्रे वायट)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications