"Roman Reigns मुझसे डर गए और इस वजह से उन्होंने Seth Rollins को अपना प्रतिद्वंदी चुना"-WWE के पूर्व चैंपियन ने दिया बयान

WWE के पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया
WWE के पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया

WWE Royal Rumble 2022 में कुछ दिन बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ होगा। रोमन रेंस को इस बार ब्लू ब्रांड का नहीं बल्कि रेड ब्रांड का प्रतिद्वंदी मिला है। WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) ने अब रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। शेमस ने कहा कि रोमन रेंस उनसे डर गए है।

WWE सुपरस्टार शेमस ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE the Bump में इस बार शेमस गेस्ट बनकर आए। Royal Rumble इवेंट और अपने फ्यूचर को लेकर शेमस ने यहां पर अपनी बात रखी। शेमस ने रोमन रेंस को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा,

मुझे फेस करने से सभी लोग डरते हैं। मैं अब रंबल मैच में जाऊंगा और इसमें कोई शक नहीं है कि जीत मेरी होगी। रोमन रेंस भी मुझसे डरते हैं। इस वजह से ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के रूप में Raw सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को चुना।

youtube-cover

Royal Rumble 2022 में इस बार दो बड़े मैचों पर फैंस की नजरें रहेंगी। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। जब WWE ने रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में सैथ रॉलिंस को चुना तो किसी को समझ नहीं आया। रोमन रेंस ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं और सैथ रॉलिंस रेड ब्रांड का हिस्सा है। खैर इन दोनों के बीच मैच होगा और ये बात सभी को पता है। बॉबी लैश्ले और लैसनर के बीच भी ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। ये मैच भी बहुत तगड़ा होगा।

मेंस रंबल मैच के लिए कई सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। शेमस भी इस बार मेंस रंबल मैच में नजर आएंगे। इस इंटरव्यू में शेमस ने अपनी जीत का दावा कर दिया है। अब देखना होगा कि वो किस तरह का प्रदर्शन इस रंबल मैच में करेंगे। शेमस कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं। WWE ने उन्हें हमेशा पुश दिया और उन्होंने इसका फायदा भी उठाया। आने वाले समय में वो टाइटल पिक्चर में भी नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now