John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने अपने 20 साल से भी लंबे WWE करियर में कई दिग्गज रेसलर्स और वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर की है। इन्हीं पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस में से एक नाम डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) का भी है। 2012 में जिगलर ने जॉन के साथ स्टोरीलाइन को खूब इंजॉय किया था, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने खुलासा किया था कि वो असल में जॉन से नफरत करते हैं।साल 2013 में सैम रॉबर्ट्स को दिए इंटरव्यू में Dolph Ziggler ने बताया था कि:"मुझे जॉन के साथ काम करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था क्योंकि मैं असली में उनसे नफरत करता हूं। उनसे जुड़ी हर एक चीज़ मुझे नापसंद है। मुझे उनका अजीब तरीके से भागना पसंद नहीं है और उनका रेसलिंग स्टाइल भी बहुत बेकार है। मगर वो फैंस के साथ बहुत अच्छा तालमेल बैठा पाते हैं और मैं रेसलिंग में अच्छा हूं। मैं उन फैंस के साथ कभी इतना अच्छा तालमेल नहीं बैठा पाया जो न्यूयॉर्क में नहीं हैं।"आपको बता दें कि जिगलर अभी भी WWE में एक फुल-टाइम रेसलर हैं, लेकिन John Cena अब हॉलीवुड सुपरस्टार बन चुके हैं और एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी मैच लड़ते हुए नज़र आते हैं।WWE WrestleMania 39 में बड़ा मैच लड़ते नज़र आ सकते हैं John CenaWrestle Features@WrestleFeaturesJohn Cena is slated to face Austin Theory at WrestleMania 39 in April. - Wrestling Observer Radio Thoughts? 🤔🤔🤔3843246John Cena is slated to face Austin Theory at WrestleMania 39 in April. - Wrestling Observer Radio Thoughts? 🤔🤔🤔 https://t.co/G7iqMhOsHFJohn Cena को आखिरी बार रिंग में साल 2022 के आखिरी SmackDown में देखा गया था, जहां उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की जोड़ी को हराया। अब खबरें हैं कि वो WrestleMania 39 में धमाकेदार मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।एक तरफ कहा जा रहा है कि उनकी भिड़ंत ऑस्टिन थ्योरी से हो सकती है, जो मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं। आपको याद दिला दें कि पिछले साल जॉन और थ्योरी के एक-दूसरे को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट्स बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे थे, जिन्होंने उनके बीच मैच होने की संभावनाओं को तूल दिया था। इसके अलावा लोगन पॉल भी उनके संभावित प्रतिद्वंदियों में से एक हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।