'मुझे जलन हो रही थी' - Kurt Angle के साथ मैच ना मिलने से नाराज था पूर्व WWE चैंपियन

kurt angle retirement match wwe
कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मैच का हिस्सा बनना चाहता था पूर्व चैंपियन

WWE: साल 2019 में WWE ने कर्ट एंगल (Kurt Angle) के रिटायरमेंट मैच को हाइप किया और आखिरकार रेसलमेनिया (WrestleMania 35) में उन्होंने बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के खिलाफ मैच के बाद रिटायरमेंट ले ली थी। मगर अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने उनके साथ मैच ना मिलने को लेकर निराशा जताई है।

जिगलर हाल ही में Comedy Store Wrestling शो पर आए, जहां उनसे पूछा गया कि वो क्यों बैरन कॉर्बिन को कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मैच में जगह मिलने से नाराज थे। उन्होंने कहा:

"मुझे जलन हो रही थी। हमें कुछ हफ्तों पहले ही बताया गया था कि कर्ट एंगल का मैच किससे होगा। मैं सोच रहा था कि क्या मुझे कभी WrestleMania में सिंगल्स मैच दिया जाएगा और क्या मैं रिंग में अपने हीरो, कर्ट एंगल से फाइट कर पाऊंगा। मेरी लंबाई 5 फुट 11 इंच और वजन 180 पाउंड रहा, इसके बावजूद मैं रेसलिंग में इसलिए आ पाया क्योंकि कर्ट एंगल बहुत अच्छा कर रहे थे और आगे चलकर मुझे भी मौका दिया गया। मेरे ट्राइआउट के समय वो बहुत अच्छा कर रहे थे।"
It's @RealKurtAngle's #FarewellMatch, but @BaronCorbinWWE wants to be the one who's remembered at #WrestleMania 35! https://t.co/EGa9SYdhw9

कर्ट एंगल ने WWE में अपने आखिरी मैच को लेकर क्या कहा?

काफी फैंस इस बात से खुश थे कि कर्ट एंगल अब रिटायर होने का फैसला ले रहे हैं, लेकिन उनके रिटायरमेंट मैच में बैरन कॉर्बिन की जीत के कारण काफी संख्या में लोग नाराज हो गए थे। A2theK Wrestling Show पर एंगल ने अपने आखिरी मैच को लेकर कहा:

"मुझे जानकारी नहीं थी कि मैं WrestleMania 35 में रिटायर होने वाला हूं, लेकिन ये महसूस जरूर हुआ कि मैं कमजोर पड़ रहा हूं। मैं अब पहले जैसा परफॉर्म नहीं कर पा रहा था, इसलिए WrestleMania में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच में रिटायर होने का फैसला लिया। मैंने विंस मैकमैहन को फोन लगाया और कहा, 'मैं बैरन का अपमान नहीं करना चाहता, मुझे वो पसंद हैं और टैलेंटेड भी हैं, लेकिन मैं रिटायरमेंट मैच में जॉन सीना का सामना करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं होगा क्योंकि तुम्हारी स्टोरी बैरन कॉर्बिन से चल रही है और आपको इस कहानी का अंत करना होगा।'"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment