4 जुलाई को स्मैकडाउन में इंडिपेंडेंस डे पर बैटल रॉयल मैच होने वाला है जिसके लिए कहा जा रहा है कि विजेता के रूप में पूर्व चैंपियन ही इस मैच को जीत लेगा। PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक एजे स्टाइल्स इस बैटल रॉयल को जीत जाएंगे और यूएस चैंपियनशिप के लिए बैटलग्राउंड में केविन ओवंस को चैलेंज करेंगे। स्टाइल्स और ओवंस का पहला क्लैश यूएस चैंपियनशिप के लिए मई में बैकलैश पीपीवी में हुआ था। हालांकि इस मैच नें जबतक कोई नतीजा निकलता उससे पहले स्टाइल्स का पैर अनाउंस टेबल पर अटक गया और काउंट आउट से उन्हें मैच गंवाना पड़ा। इस बैटल रॉयल में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स में से सिर्फ स्टाइल्स के नाम का खुलासा हुआ है। WWE के मुताबिक स्मैकडाउन के कुछ बड़े नाम भी इस मैच का हिस्सा होंगे। उम्मीद है कि इस मैच में शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर और जॉन सीना भी हिस्सा ले सकते हैं। अब बाकि लिस्ट 4 जुलाई को ही सामने आएगी। अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप का ताज अपने पास कब तक रखने वाले है। ये भी साफ नहीं हो रहा है कि केविन को टाइटल के लिए कौन चैलेंज करेगा। अब जब स्टाइल्स का नाम बैटल रॉयल के विजेता के रुप में देखा जा रहा है तो कयास लगाया गया है कि समरस्लैम तक इनका फिउड फैंस को देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि स्मैकडाउन में बैटल रॉयल मैच का विनर कौन बनता है।