Dexter Lumis: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो ऑफ-एयर होने के बाद भी एक अजीब चीज देखने को मिली। ऑफ-एयर के बाद डेक्सटर लूमिस (Dexter Lumis) ने WWE के पूर्व चैंपियन द मिज (The Miz) को किडनैप कर लिया। द मिज का इसके बाद कुछ पता नहीं चला। ये देखकर सभी हैरान रह गए। डेक्सटर लूमिस और द मिज के बीच आगे की स्टोरीलाइन को लेकर भी सभी हैरानी में पड़ गए है। WWE Raw के मेन इवेंट में द मिज और बॉबी लैश्ले के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबलाClash at the Castle के बाद Raw का ये पहला एपिसोड था। मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने अपनी यूएस चैंपियनशिप द मिज के खिलाफ स्टील केज मैच में डिफेंड की। एक दिन पहले ही द मिज ने लैश्ले को चुनौती दी थी। लैश्ल ने इसे स्वीकार कर लिया था। WWE ने भी इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था। खैर दोनों के बीच मुकाबला अच्छा रहा और लैश्ले ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली। मैच के बाद डेक्सटर लूमिस रिंग में आए, इस दौरान बॉबी लैश्ले ने स्टील केज का गेट लगा दिया। डेक्सटर ने मिज को इसके बाद अपने सबमिशन में फंसाकर धराशाई किया।शो ऑफ-एयर होने के बाद लूमिस ने द मिज को अपने कंधे में उठाया और बैकस्टेज ले गए। ऐसा लगा कि लूमिस ने मिज को किडनैप कर लिया। WWE@WWEBehold the shocking moment after #WWERaw went off the air! 3305478Behold the shocking moment after #WWERaw went off the air! 😱 https://t.co/KKVFmgQhPlये दूसरी बार हुआ है जब लूमिस ने द मिज को किडनैप किया है। पिछले महीने रेड ब्रांड के एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। लूमिस की स्टोरीलाइन अभी तक किसी को समझ नहीं आ रही है। एक हॉलीवुड स्टोरीलाइन की तरह अभी चीजें चल रही है। आने वाले एपिसोड्स में बहुत कुछ उन्हें लेकर फैंस को पता लगेगा। लूमिस और द मिज के बीच ये राइवलरी कहां तक जाएगी देखने वाली बात होगी। कुछ भी हो लेकिन फैंस को आने वाले समय में बहुत सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Dexter Lumis distracted The Miz during the main event of #WWERaw and cost him the US Title!#WWE #RAW4311Dexter Lumis distracted The Miz during the main event of #WWERaw and cost him the US Title!#WWE #RAW https://t.co/uUWe6NWHtKWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।