AEW: AEW Dynamite में इस हफ्ते जैफ हार्डी (Jeff Hardy) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। बता दें, जैफ हार्डी की 319 दिनों बाद AEW में वापसी हुई है और देखा जाए तो यह काफी लंबा वक्त होता है। इस हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड में द फर्म मेंबर्स बिग बिल (Big Bill), इथन पेज (Ethan Page) और ली मोरिआर्टी (Lee Moriarty) ने मैट हार्डी (Matt Hardy), आईशिया कैसिडी (Isiah Cassidy) और हुक (Hook) पर जबरदस्त हमला कर दिया था।B/R Wrestling@BRWrestlingJEFF HARDY BACK IN @AEW 4917937JEFF HARDY BACK IN @AEW 🔥https://t.co/5oPLzN1ZDhइसके बाद जैफ हार्डी ने स्टील चेयर के साथ एरीना में चौंकाने वाली एंट्री की थी और उन्होंने अकेले ही हील सुपरस्टार्स पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। अपने भाई मैट हार्डी को हील सुपरस्टार्स के हमले से बचाने के बाद जैफ हार्डी उनसे गले मिलते हुए भी दिखाई दिए थे। इसके साथ ही हार्डी बॉयज का रीयूनियन हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि AEW आगे चलकर इन दोनों भाइयों का किस प्रकार इस्तेमाल करने वाली है।पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी ने AEW में अपना आखिरी मैच कब लड़ा थाAUTHORS OF WRESTLING@authofwrestlingThe Hardy Boys get the win over The Young Bucks and Jeff Hardy is actually insane.#AEWDoN232The Hardy Boys get the win over The Young Bucks and Jeff Hardy is actually insane.#AEWDoN https://t.co/Lv1NDQMPYJजैफ हार्डी ने AEW में अपना आखिरी मैच Double & Nothing 2022 इवेंट में लड़ा था। बता दें, जैफ हार्डी ने इस इवेंट में अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम मैच में द यंग बक्स को हराया था। इसके बाद जैफ हार्डी को DUI अरेस्ट की वजह से कंपनी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। देखा जाए तो जैफ हार्डी अपने AEW करियर के दौरान अभी तक ज्यादा कुछ कर नहीं पाए हैं।उम्मीद है कि जैफ हार्डी का वर्तमान रन इस रेसलिंग कंपनी में उनके पिछले रन से बेहतर होगा और उन्हें AEW में कुछ बेहतरीन सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिलेगा। वहीं, जैफ हार्डी इस कंपनी में अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स जीतना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि हार्डी बॉयज ऐसा करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।