AEW Dynamite में पूर्व WWE चैंपियन की 319 दिनों बाद हुई चौंकाने वाली वापसी, दुश्मनों पर खतरनाक हमला करके अपने भाई को बचाया

AEW में जैफ हार्डी की वापसी हो चुकी है
AEW में जैफ हार्डी की वापसी हो चुकी है

AEW: AEW Dynamite में इस हफ्ते जैफ हार्डी (Jeff Hardy) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। बता दें, जैफ हार्डी की 319 दिनों बाद AEW में वापसी हुई है और देखा जाए तो यह काफी लंबा वक्त होता है। इस हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड में द फर्म मेंबर्स बिग बिल (Big Bill), इथन पेज (Ethan Page) और ली मोरिआर्टी (Lee Moriarty) ने मैट हार्डी (Matt Hardy), आईशिया कैसिडी (Isiah Cassidy) और हुक (Hook) पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

Ad
Ad

इसके बाद जैफ हार्डी ने स्टील चेयर के साथ एरीना में चौंकाने वाली एंट्री की थी और उन्होंने अकेले ही हील सुपरस्टार्स पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। अपने भाई मैट हार्डी को हील सुपरस्टार्स के हमले से बचाने के बाद जैफ हार्डी उनसे गले मिलते हुए भी दिखाई दिए थे। इसके साथ ही हार्डी बॉयज का रीयूनियन हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि AEW आगे चलकर इन दोनों भाइयों का किस प्रकार इस्तेमाल करने वाली है।

पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी ने AEW में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था

Ad

जैफ हार्डी ने AEW में अपना आखिरी मैच Double & Nothing 2022 इवेंट में लड़ा था। बता दें, जैफ हार्डी ने इस इवेंट में अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम मैच में द यंग बक्स को हराया था। इसके बाद जैफ हार्डी को DUI अरेस्ट की वजह से कंपनी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। देखा जाए तो जैफ हार्डी अपने AEW करियर के दौरान अभी तक ज्यादा कुछ कर नहीं पाए हैं।

उम्मीद है कि जैफ हार्डी का वर्तमान रन इस रेसलिंग कंपनी में उनके पिछले रन से बेहतर होगा और उन्हें AEW में कुछ बेहतरीन सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिलेगा। वहीं, जैफ हार्डी इस कंपनी में अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स जीतना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि हार्डी बॉयज ऐसा करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications