John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ पासिंग द टॉर्च मोमेंट को लेकर खुलकर बात की। रेंस पिछले कुछ समय से जबरदस्त काम कर रहे हैं। कंपनी के बहुत बड़े सुपरस्टार वो बन गए।पिछले तीन साल से उनका टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है। 980 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए। साल 2021 में जॉन सीना के साथ भी उनकी राइवलरी रही थी। Money in The Bank में सीना ने वापसी कर राइवलरी की शुरूआत की थी। इसके बाद SummerSlam में भी दोनों के बीच मैच हुआ था। रेंस ने जीत हासिल की थी।इससे पहले साल 2017 में हुए No Mercy इवेंट में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। तब भी रेंस ने ही जीत हासिल की थी। यहां जॉन सीना का रेंस के लिए पासिंग द टॉर्च मोमेंट देखने को मिला था। Busted Open Radio पॉडकास्ट को हाल ही में सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां कई बड़े मुद्दों पर उन्होंने बात की। रोमन रेंस को लेकर उन्होंने कहा,ये कहा गया था कि मैंने सालों पहले रोमन रेंस को कमान (पासिंग द टॉर्च) सौंपी थी, और वो बिल्कुल फ्रेंचाइजी का चेहरा है। मेरे दिमाग में, वो अब तक के सबसे महान है। मैंने वो करने की कोशिश की जो मैं कर सकता था, और जब मैंने किया, वो चमत्कार नहीं था। ये आपके काम का एक नियम है। काश मैं हर दिन वहां पर होता। मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा, और मैं किसी को भी खराब प्रोडक्ट नहीं दे सकता हूं।Wrestle Ops@WrestleOps“I wish I was still there [WWE] every day. My body can't do it anymore & I don't want to give the consumer a bad product.”- John Cena (Busted Open Radio)All I know is pain.9646715इसी इंटरव्यू में जॉन सीना ने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की। साथ ही साथ उन्होंने रेंस के फैक्शन द ब्लडलाइन को भी सहारा।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseThe levels of disrespect from Roman Reigns in these shots are absolutely insane.3139241WWE Night of Champions में Roman Reigns का होगा बड़ा मैचWrestleMania 39 में जॉन सीना का मुकाबला यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ था। इस मैच में थ्योरी की जीत हुई थी। WWE का अगला इवेंट WWE Night of Champions होगा। यहां रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ होगा। ये अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।