LA Knight & Kofi Kingston: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में एलए नाइट (LA Knight) को पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। नाइट ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और फिर न्यू डे (New Day) की एंट्री हुई। बाद में यह मैच तय हुआ और इसमें नाइट की चौंकाने वाली हार देखने को मिली।एलए नाइट ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और उन्होंने WrestleMania को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो WrestleMania मोमेंट चाहते हैं और वो इस बड़े इवेंट को खुद के लिए खास बनाएंगे। इसी बीच न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने एंट्री की। उन्होंने आकर नाइट की बेइज्जती की क्योंकि रोस्टर में आए उन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है और वो सीधा WrestleMania मोमेंट मांग रहे हैं।‎darius@dariucesi love how LA Knight only been on the main roster for a few months and the crowd already picks up on his “YEA” cues #SmackDown2208201i love how LA Knight only been on the main roster for a few months and the crowd already picks up on his “YEA” cues #SmackDown https://t.co/eFAXrnGMjOज़ेवियर वुड्स ने बताया कि कोफी को कुछ सालों पहले एक शानदार WrestleMania मोमेंट मिला था और यह फैंस को भी याद रहेगा। नाइट ने इसके किंग्सटन के टाइटल रन और इसके अंत को लेकर बात की। दोनों के बीच यहां से मैच तय हो गया और रेफरी ने आकर मैच शुरू कराया। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर इस मैच को खास बनाया।नाइट ने कई शानदार मूव्स द्वारा डॉमिनेशन दिखाया और रिंगसाइड पर उनकी ज़ेवियर वुड्स के साथ बहस भी हुई। इसी बीच एलए ने उनपर हमला किया और किंग्सटन ने इसके बाद बढ़िया प्रदर्शन किया। वुड्स ने अंत में ट्रोमबोन बजाकर नाइट का ध्यान भटकाया और फिर कोफी ने फायदा उठाकर ट्रबल इन पैराडाइस मूव लगाया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। कोफी का चीटिंग करके जीतना जरूर शॉकिंग रहा। कई फैंस को अचानक नाइट की हार और इस तरह की बुकिंग से झटका लगा होगा।🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Kofi Kingston Defeats LA Knight!Good Match. #Smackdown152Kofi Kingston Defeats LA Knight!Good Match.🔥 #Smackdown https://t.co/rHiULM51cKक्या WWE SmackDown सुपरस्टार एलए नाइट को मिलेगा WrestleMania मोमेंट?WWE में हर एक सुपरस्टार का सपना WrestleMania में अपने लिए खास मोमेंट बनाना होता है। एलए नाइट का लक्ष्य भी कुछ ऐसा ही है। हालांकि, ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन के बाद से नाइट किसी भी दुश्मनी का हिस्सा नहीं हैं। वो लगातार SmackDown में संघर्ष कर रहे हैं और उनकी इस हफ्ते बड़ी हार भी हुई है। ऐसे में WWE ने उनके लिए WrestleMania में शायद ही कुछ बड़ा करने का सोचा है। उन्हें अपने WrestleMania मोमेंट के लिए एक और साल का इंतजार करना पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।