Kofi Kingston: WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) हाल ही में चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर हो गए थे। इसी कड़ी में अब उन्होंने अपनी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी होने वाली है।इस चोट को लेकर ट्विटर पर उन्होंने एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उनकी हेल्प की है और कैसे लगातार लोग उनकी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो काफी ज्यादा पॉजिटिव फील कर रहे हैं और अपने इलाज पर ध्यान दे पा रहे हैं।Kofi Kingston@TrueKofi***Long post ahead. Y’all that don’t like to read, this ain’t for you lol***Alabama folks are so kind. Earlier today instead of waiting 15 min for an Uber to take me to the YMCA Shades Valley to workout, I opted to take one of those electric street scooters. Big mistake. Half… twitter.com/i/web/status/1…7925394***Long post ahead. Y’all that don’t like to read, this ain’t for you lol***Alabama folks are so kind. Earlier today instead of waiting 15 min for an Uber to take me to the YMCA Shades Valley to workout, I opted to take one of those electric street scooters. Big mistake. Half… twitter.com/i/web/status/1…दो हफ्ते पहले WWE SmackDown के दौरान चोटिल हो गए थे Kofi Kingstonपूर्व WWE चैंपियन को दो हफ्ते पहले SmackDown में हुए ब्रॉल के दौरान चोट लग गई थी। वो शो में एक सैगमेंट का हिस्सा बने थे, जिसमें उनके अलावा ज़ेवियर वुड्स, ड्रू मैकइंटायर ,शेमस, एलए नाइट और कैरियन क्रॉस जैसे स्टार्स भी शामिल थे। इस सैगमेंट में ये सभी स्टार्स WrestleMania 39 में गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच की डिमांड कर रहे थे।Good Ol' JM@GoodOl_JMDespite reports claiming the injury was not that serious, turns out it is. #KofiKingston will have to undergo surgery on his ankle, no return date mentioned, Kingston may have injury himself during a #SmackDown episode on 3/3 after a #DrewMcIntyre dive over the top ropeDespite reports claiming the injury was not that serious, turns out it is. #KofiKingston will have to undergo surgery on his ankle, no return date mentioned, Kingston may have injury himself during a #SmackDown episode on 3/3 after a #DrewMcIntyre dive over the top rope https://t.co/T2xUtS5D7Cइस प्रोमो सैगमेंट के दौरान ही लड़ाई शुरू हो गई थी, जिसमें सभी स्टार्स एक-दूसरे के ऊपर अटैक करने लगे थे। हालांकि, इस दौरान कोफी किंग्सटन के साथ ज्यादा बुरा हुआ था। वो इस सैगमेंट में अपना टखना चोटिल कर बैठे थे। इसी चोट की वजह से वो इस समय इन-रिंग एक्शन से दूर हैं और वो अब इसका ऑपरेशन करा रहे हैं।फिलहाल कोफी किंग्सटन के रिटर्न को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि वो 8 से 10 हफ्तों के बाद एक बार फिर से रिंग में वापसी कर सकते हैं। इस चोट की वजह से अब वो WrestleMania 39 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उनकी वापसी को लेकर किस तरह से प्लानिंग करता है। फैंस उनके रिटर्न का वेट कर रहे हैं। कोफी किंग्सटन वापसी करके एक बार फिर से टैग टीम डिवीजन में बवाल मचा सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।