WWE: WWE और UFC के TKO ग्रुप में मर्जर के बाद कंपनी ने कई स्टार्स को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया था। इन स्टार्स में से एक नाम डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) का भी है। WWE ने डॉल्फ ज़िगलर को भी उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया है। उनके रिलीज पर अब पूर्व WWE चैंपियन द मिज (The Miz) का रिएक्शन सामने आया और उन्होंने ज़िगलर की तारीफों के पुल बांधे। द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर काफी अच्छे दोस्त हैं।डॉल्फ ज़िगलर के रिलीज पर द रॉक और जॉन सीना जैसे स्टार्स ने निराशा व्यक्त की थी। इसी कड़ी में अब ज़िगलर के बेस्ट फ्रेंड्स में से एक द मिज़ ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक संदेश लिखा है। इस मैसेज में द मिज़ ने डॉल्फ ज़िगलर की तारीफ की है। उन्होंने इस नोट में लिखा,"मैं No Mercy में डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ करियर vs टाइटल मैच को अपने करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक मानता हूं। इस मैच को लेकर हर चीज बेहद शानदार थी। डॉल्फ हमेशा ही मेरे बेस्ट को बाहर लेकर आते थे। मुझे नहीं पता है कि मैंने अपने करियर में उनसे ज्यादा किसका सामना किया है। मैं उन पलों को याद करूंगा लेकिन मैं ये देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं कि वो अब फ्यूचर में क्या करते हैं। View this post on Instagram Instagram Post2004 से WWE का हिस्सा बने थे Dolph ZigglerWWE ने डॉल्फ ज़िगलर को 2004 में साइन किया था। इसके बाद से ही वो लगातार 19 साल तक कंपनी का हिस्सा बने रहे। अपने इस यादगार करियर के दौरान उन्होंने 15 अलग-अलग चैंपियनशिप्स अपने नाम की। इस दौरान वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा बने।अपने WWE रन के दौरान उन्होंने दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, एक बार NXT चैंपियनशिप, दो बार यूएस चैंपियनशिप, 6 बार आईसी चैंपियनशिप, एक बार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप, दो बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप और एक बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।वो एक बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी जीत चुके हैं। फिलहाल, फैंस उनके रिलीज से काफी ज्यादा निराश हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द से जल्द किसी और प्रमोशन का हिस्सा बन सकते हैं।