'मैं तंग आ चुका था' - पूर्व WWE चैंपियन ने 16 साल पहले कंपनी छोड़ने का कारण बताकर किया बहुत बड़ा खुलासा

john cena rvd
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने क्यों छोड़ी थी कंपनी

WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि यहां रेसलर्स को बहुत व्यस्त शेड्यूल से गुजरना होता है और ऐसे कई रेसलर्स रहे जो विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के अंडर काम करना पसंद नहीं करते थे। अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन RVD ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला क्यों लिया था।

Ad

K100 पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड पर कॉनन और डिस्को इनफर्नो के साथ चर्चा करते हुए RVD ने बताया:

"मुझे वहां से जाना ही था क्योंकि मैं तंग आ चुका था। मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था, उन्होंने ECW को जैसे बर्बाद कर दिया था। मुझे लगता था कि वो मुझे अच्छे तरीके से बुक नहीं कर रहे थे। मैं नहीं जानता कि वो मेरे कैरेक्टर को दोबारा नए तरीके से पेश करने की कोशिश कर रहे थे या नहीं, लेकिन सच कहूं तो मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और मेरे कंपनी छोड़ने का यही कारण रहा।"
Ad

RVD ने इस कंपनी में कई यादगार मैच लड़े और लंबे ब्रेक के बाद 2013 में उन्होंने कंपनी में वापस आने का फैसला लिया था। वहीं उनका कंपनी में आखिरी अपीयरेंस 2023 ड्राफ्ट के समय आया, जहां उन्होंने रेसलर्स के Raw और SmackDown में जाने की अनाउंसमेंट की थी।

RVD ने 16 बार के WWE चैंपियन के साथ मैच को लेकर क्या कहा?

ECW One Night Stand 2006 को फैंस उसके मेन इवेंट के लिए पहचानते हैं, जहां RVD ने MITB कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर तत्कालीन WWE चैंपियन जॉन सीना को चैलेंज किया और जीत दर्ज कर नए चैंपियन भी बने।

PWMania को दिए एक हालिया इंटरव्यू में RVD ने उस मैच पर चर्चा करते हुए बताया:

"जॉन सीना जानते थे कि उनके लिए ये इवेंट संघर्षपूर्ण रहेगा और उन्हें काफी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ सकता है। वो ये सब पहले से जानते थे और वो स्थिति से बहुत अनोखे तरीके से निपटते हैं। उन्हें इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार था। मुझे उस मैच में बहुत मजा आया और मेरे ख्याल से उन्होंने भी इस मैच को खूब इंजॉय किया।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications