पूर्व WWE चैंपियन जेबीएल ने मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जेबीएल ने रोमन रेंस के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। रोमन रेंस अब WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। 550 दिन से ज्यादा उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए। हील के रूप में रोमन रेंस को अभी तक बहुत सफलता मिली। फैंस को उनका ये हील रन काफी अच्छा लग रहा है। WWE दिग्गज जेबीएल ने रोमन रेंस को लेकर दिया बहुत बड़ा बयानWrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच ऐतिहासिक मुकाबला होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। WWE ने इस राइवलरी को अभी तक काफी अच्छे से बिल्ड किया है। पॉल हेमन का भी रोल जबरदस्त रहा है। “Stories with Brisco and Bradshaw” के मौजूदा एपिसोड में जेबीएल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, मैंने एक एजेंट के रूप में कुछ महीने रोमन रेंस के साथ काम किया था। रोमन रेंस बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैंने जितना भी उनके साथ काम किया काफी मजा आया। रोमन रेंस प्रतिभाशाली इंसान हैं। मैंने उनसे बहुत बात की और मुझे लगा कि उनका दिमाग इस बिजनेस के लिए अच्छा चलता है। मैच के दौरान वो क्या कर सकते हैं अच्छे से जानते हैं। ये बहुत पुरानी बात है लेकिन आज भी मुझे याद रहती है।Stories with Brisco and Bradshaw@BriscoBradshawThe devil is coming! Don't miss this week's Stories with @Fgbrisco & @JCLayfield Subscribe Today! storiesonyoutube.com10:05 AM · Mar 9, 2022153The devil is coming! 👿Don't miss this week's Stories with @Fgbrisco & @JCLayfield Subscribe Today! storiesonyoutube.com https://t.co/prFYlycMnJपिछले दो साल से रोमन रेंस ने जबरदस्त काम WWE रिंग में किया। रोमन रेंस के गिमिक में पूरी तरह बदलाव आ गया। रोमन रेंस की इस सफलता के पीछे पॉल हेमन और द उसोज का अभी तक बड़ा हाथ रहा। रोमन रेंस का ट्राइबल चीफ गिमिक काफी शानदार हैं। रोमन रेंस की तारीफ कई दिग्गज कर चुके हैं WrestleMania 38 में रोमन रेंस का ऐतिहासिक मुकाबला होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 38 में भी रोमन रेंस विजेता रहेंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वैसे ब्रॉक लैसनर भी अपनी जीत का दावा कर चुके हैं।