पूर्व WWE चैंपियन ने Roman Reigns और Bray Wyatt का एक थ्रोबैक वीडियो किया शेयर, खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Bray Wyatt: कुछ दिन पहले WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) का सिर्फ 36 साल की उम्र में निधन हो गया था। किसी को यकीन नहीं हुआ कि वो हमें छोड़कर चले गए। सभी उन्हें याद कर रहे हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस (Sheamus) ने अब एक टैग टीम मैच का वीडियो साझा किया जब उनका सामना वायट और रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम से हुआ।

रोमन रेंस और ब्रे वायट ने 2014 से 2015 तक ज्यादातर समय एक-दूसरे का सामना किया जब द बिग डॉग का सिंगल्स रन शुरू हुआ था। 2015 के अंत तक रेंस WWE चैंपियन बन गए और ब्रांड का चेहरा बन गए। इस बीच, द वायट फैमिली का रेड ब्रांड में जलवा शुरू हो गया था।

शेमस ने ब्रे वायट को श्रद्धांजलि अर्पित की और 2016 का एक पुराना वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने और अल्बर्टो डेल रियो ने रोमन रेंस और ब्रे वायट की टीम का सामना किया था। मैच भी शानदार अंदाज में खत्म हुआ था। इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला था।

SummerSlam 2020 बहुत ही जबरदस्त रहा था। वहां पर ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला हुआ था। वायट ने स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि वो देर तक खुशी नहीं मना पाए थे। रोमन रेंस ने वापसी कर उनके और स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया। रेंस ने हील टर्न लिया था। यहीं से रेंस के नए युग की शुरूआत भी हुई थी। इसके एक हफ्ते बाद ही रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।

youtube-cover

WWE में रोमन रेंस का धमाकेदार रन

रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में बहुत जल्द 1100 दिन पूरे हो जाएंगे। अभी तक उनके टाइटल रन को कोई खत्म नहीं कर पाया। ब्रॉक लैसनर, ऐज, रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। हाल ही में SummerSlam 2023 में उन्होंने जे उसो को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था। पिछले कुछ सालों से द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन भी जबरदस्त रही है। रोमन की वजह से द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन को बहुत फायदा हुआ। पॉल हेमन ने इन सभी को गाइड किया।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now