WWE के इस Superstar के नाम दर्ज हुआ बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड, एक साल से नहीं जीता कोई सिंगल्स मैच

sheamus not win singles match in one year
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के नाम जुड़ा बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

WWE: WWE में समय-समय पर बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस (Sheamus) एक खराब रिकॉर्ड को लेकर चर्चाओं में घिरे हुए हैं। शेमस इस समय स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर का हिस्सा हैं और ये बात आपको चौंका सकती है कि उन्होंने पिछले एक साल से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है।

आपको याद दिला दें कि द केल्टिक वॉरियर की किसी वन-ऑन-वन मैच में आखिरी जीत पिछले साल अप्रैल में आई थी, जहां उन्होंने कोफी किंग्सटन को हराया था। उसके बाद उन्होंने WWE टीवी पर एक भी सिंगल्स मैच नहीं जीता है। इस दौरान उन्हें गुंथर, ड्रू मैकइंटायर, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन ने हराने में सफलता पाई है।

शेमस ने अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां प्राप्त की हैं, जिनसे उनका भविष्य में हॉल ऑफ फेम में शामिल होना लगभग तय है। वो पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से इस प्रमोशन में काम कर रहे हैं और इस साल WrestleMania 39 में हुए ट्रिपल थ्रेट आईसी चैंपियनशिप मैच में उन्हें गुंथर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

youtube-cover

आज तक WWE आईसी चैंपियनशिप को नहीं जीत पाए हैं शेमस

शेमस ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन कभी आईसी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। वो रिटायर होने से पहले ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव हासिल करना चाहते हैं। पिछले साल उन्होंने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में कहा था कि:

"मैं जब आईसी चैंपियनशिप जीत जाऊंगा तो इस टाइटल को आयरलैंड ले जाऊंगा, जहां मुझे पहले अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन के रूप में पुकारा जाएगा। मैं अपने देश जाकर बस से सफर करूंगा और काइल स्ट्रीट से होते हुए ट्रिनिटी कॉलेज जाकर अपनी उपलब्धि को सेलिब्रेट करूंगा।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि Clash at the Castle 2022 में द केल्टिक वॉरियर ने गुंथर को आईसी टाइटल के लिए चैलेंज किया था। उनके करीब 20 मिनट तक चले इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक एक्शन देखने को मिला, लेकिन शेमस आईसी चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त करने में असफल रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment