WWE के बड़े इवेंट में 26 साल के Superstar ने किया डेब्यू, दिग्गज ने भी जबरदस्त काम करते हुए जीता फैंस का दिल

lyra valkyrie
दिग्गज रेसलर ने युवा स्टार का बड़े इवेंट में कराया डेब्यू

WWE: WWE ने इस साल कई नामी रेसलर्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराया है और ये सिलसिला अब भी जारी है। अब एक लाइव इवेंट के दौरान शेमस (Sheamus) ने 26 वर्षीय NXT स्टार लायरा वैलकिरी (Lyra Valkyria) को मेन रोस्टर पर इंट्रोड्यूस किया।

कंपनी ने हाल ही में डब्लिन में एक इवेंट का आयोजन किया, जो वैलकिरी का होमटाउन है। द केल्टिक वॉरियर ने इसी इवेंट में उन्हें मेन रोस्टर पर फैंस के सामने इंट्रोड्यूस किया है। आपको बता दें कि वैलकिरी एक आयरिश प्रो रेसलर हैं, जिन्होंने जनवरी 2020 में WWE के साथ डील साइन की थी। वो पिछले 3 सालों से NXT और NXT UK में काम कर रही थीं।

इस हालिया इवेंट में लायरा वैलकिरी का सामना सिंगल्स मैच में स्कार्लेट से हुआ। उन्होंने इस मैच में विजयी रहने के बाद शेमस के साथ अपनी जीत को सेलिब्रेट किया और क्राउड ने भी दोनों होमटाउन हीरोज़ को जबरदस्त तरीके से चीयर किया।

इस प्रमोशन में आने के बाद वैलकिरी कोई चैंपियनशिप तो नहीं जीत पाईं, लेकिन लगातार मैचों में जीतते हुए उन्होंने फैंस को बहुत प्रभावित किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो आने वाले महीनों में मेन रोस्टर को फुल-टाइम रेसलर के तौर पर जॉइन करती हैं या नहीं।

Sheamus के अलावा अन्य WWE Superstars भी Lyra Valkyria से प्रभावित हैं

लायरा वैलकिरी ने NXT के एक हालिया एपिसोड में जेसी जेन पर अटैक किया था, जिसके बाद मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने प्रतिक्रिया देते हुए वैलकिरी को एक बेहतरीन रेसलर बताते हुए उनकी तारीफ की थी।

आपको बता दें कि WWE में आने से पहले वैलकिरी ने OTT, FCP और wXw जैसे कई प्रमोशंस में काम किया। उन्होंने हाल ही में टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ा, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

youtube-cover

अब आने वाले महीनों में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस तरीके से बुक किया जाता है। उनके सामने अभी लंबा करियर पड़ा है और जिस तरह उन्होंने दिग्गज रेसलर्स को प्रभावित किया है, उससे पता चलता है कि वो अपने करियर में खूब सफलता हासिल कर सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment