The Rock: NBC Young Rock सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने अपने फैंस को दिल छू देने वाला संदेश दिया है। दरअसल इस सीरीज में रॉक के करियर और लाइफ के बारे में बताया गया है। तीनों सीजन में उनकी लाइफ के अलग-अलग स्टेज दिखाए गए। साथ ही साथ रेसलिंग से हॉलीवुड तक का करियर भी दिखाया गया है।
सीजन 3 के फाइनल से पहले पूर्व WWE चैंपियन द रॉक ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आज रात सीजन 3 का फाइनल। तीन सीजन की इस यात्रा में साथ देने वाले सभी फैंस का शुक्रिया। परिवार कठिन समय से गुजरते हैं लेकिन हमेशा प्यार में बंधे रहते हैं। Young Rock एक तरह से मेरे लिए लव लेटर रहा, प्रो रेसलिंग ने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
द रॉक की Young Rock सीरीज को बहुत सफलता मिली। फैंस ने इस सीरीज की जमकर सराहना की। इन सभी को द रॉक ने धन्यवाद किया है।
WWE रिंग में कब होगी The Rock की वापसी?
WWE रिंग में बहुत लंबे समय से द रॉक नज़र नहीं आए। फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले एक साल से कहा जा रहा था कि WrestleMania 39 में इस बार द रॉक का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। कई बार लगा भी कि द रॉक वापसी करेंगे। अब ये बहुत मुश्किल हो गया है। WrestleMania में इस साल रॉक नज़र नहीं आएंगे। इस शो में रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा।
मेंस रॉयल रंबल मैच में भी रॉक की वापसी की बात चल रही थी। हालांकि ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। उनके शेड्यूल पर सभी चीजें निर्भर करती हैं। हॉलीवुड के भी वो बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। उनके पास हॉलीवुड के इतने प्रोजेक्ट हैं कि उन्हें WWE रिंग में आने का टाइम नहीं मिल पा रहा है। खैर एक ना एक दिन रॉक की वापसी जरूर होगी। ये बात खुद वो भी कह चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।