The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) अपने हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स के कारण काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन वो अपने बच्चों के लिए समय निकालना कभी नहीं भूलते। इस रविवार, WrestleMania 39 के आयोजन स्थल पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अपनी पत्नी, लॉरन हाशियां (Lauren Hashian) और अपनी 2 छोटी बेटियों, जेस्मिन (Jasmine) और टिया (Tia) के साथ नज़र आए।NFL के एक मैच से पहले लॉरन ने राष्ट्रीय गान गाया था। इस भावुक पल को द रॉक ने ट्विटर पर शेयर करते हुए अपने जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक बताते हुए लिखा:"ये मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक रहा। दोनों बेटियां मेरी गोद में थीं, वहीं उनकी मां 70 हजार लोगों के सामने राष्ट्रीय गान गा रही थीं। मैं एक बहुत भाग्यशाली व्यक्ति हूं।"एक फैन ने रॉक द्वारा अपनी बेटियों को गोद में लेकर हंसते हुए देख उनकी तारीफ की, इसका जवाब देते हुए 'द पीपल्स चैंपियन' ने लिखा:"मैं उस लम्हे को एक अच्छे पिता के रूप में महसूस करने की कोशिश कर रहा था। मुझे अक्सर जरूरी काम के कारण कई परेशानियों से जूझना पड़ता है, लेकिन इस बार दोनों बेटियों को गोद में लेकर एकदम शांत खड़े रहना और अपने परिवार की रियल हीरो, लॉरन को परफॉर्म करते देखना मेरे लिए बहुत खास लम्हा रहा।"Dwayne Johnson@TheRockI sure did man. I made it a point to be as present as fatherly possible in this moment. Im always getting pulled in a million directions with urgency, so this time it felt so good just to stand quietly with my babies in arm and watch Lauren - the real superstar of our family 🏾 twitter.com/bobbydigital88…Bobby Digital@BobbyDigital887@TheRock Man, that smile. I know those feels. I also know all about holding my two daughters in my arms like that, swaying side to side. Looks like you took it all in. This is the greatest part of it all. #girldad135869@TheRock Man, that smile. I know those feels. I also know all about holding my two daughters in my arms like that, swaying side to side. Looks like you took it all in. This is the greatest part of it all. #girldadI sure did man. I made it a point to be as present as fatherly possible in this moment. Im always getting pulled in a million directions with urgency, so this time it felt so good just to stand quietly with my babies in arm and watch Lauren - the real superstar of our family ☺️👊🏾 twitter.com/bobbydigital88…क्या द रॉक ने एक बार फिर WWE में रोमन रेंस के साथ मैच के संकेत दिए?द रॉक के WrestleMania 39 के आयोजन स्थल पर नज़र आने से उनकी WWE में वापसी की खबरों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। वहीं Young Rock के लेटेस्ट एपिसोड को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे रॉक ने एक बार फिर रोमन रेंस के साथ मैच होने के संकेत दिए हैं।Matt Black@RAWFShowtimeAnother potentially HUGE #YoungRock easter egg I missed last night that my friend pointed out to me.On the Prime Minister's case that holds all of The Rock's past accomplishments, the centerpiece on top is the blue Universal Championship that Roman Reigns currently holds... 10713Another potentially HUGE #YoungRock easter egg I missed last night that my friend pointed out to me.On the Prime Minister's case that holds all of The Rock's past accomplishments, the centerpiece on top is the blue Universal Championship that Roman Reigns currently holds... 👀 https://t.co/FVvniHGn3gएपिसोड के शुरुआती मिनटों में द रॉक प्रधानमंत्री के घर में जाते हैं। इसके बीच में एक कांच का बक्सा रखा है, जिसमें उनकी पुरानी उपलब्धियों को दिखाया गया है, जिनमें एक नीली WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट भी शामिल रही, जो अभी रोमन रेंस के पास है। चूंकि रॉक ने इस टाइटल को कभी नहीं जीता है, इसलिए इसे उनके रोमन रेंस के फ्यूचर मैच के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।