पूर्व WCW और WWE लैजेंड केविन नैश , जोकि अपनी क्वाड की चोटों के लिए फेमस हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी 32वीं सर्जरी के बारे में बात की। केविन नैश को एक 'आउटसाइडर' के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने स्कॉट हॉल के साथ मिलकर WCW में आकर प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री का चेहरा ही बदल दिया। उसके बाद ही मंडे नाइट वॉर्स की शुरुआत हुई और बिजनेस में प्रो रैसलिंग को गारंटेड कॉन्ट्रैक्ट मिलने लगे। WCW में जाने से पहले केविन नैश का WWE में डीज़ल के रूप में शानदार करियर रहा था। अपने शानदार करियर में केविन नैश एक के बाद एक कई चोटों का शिकार हुए हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास के सबसे अच्छे हील स्टेबल में से एक nWo का जनक नैश को ही माना जाता है। केविन नैश ने अपने ट्विटर अकाउंट से चोट और सर्जरी को लेकर ट्वीट किया। अपना केविन नैश द्वारा किए गए ट्वीट को नीचे देख सकते हैं। Facing my 32nd surgery.Few return after 10. Today's my quad injury anniversary. Fuck it guess you better drive a steak in my heart. pic.twitter.com/cXJcAZxipo — Kevin Nash (@RealKevinNash) July 9, 2017 द डीजल के नाम से मशहूर केविन नैश के पूर्व साथी स्कॉट हॉल ने उनके ट्वीट को लेकर मजेदार ट्वीट किया। Only the good die young . You and I will be around awhile. Good luck with the surgery — Scott Hall (@SCOTTHALLNWO) July 9, 2017 (अच्छे लोग ही जवानी में मरते हैं, मुझे और तुम्हें तो अभी बहुत जीना है। सर्जरी के लिए गुड लक) डीजल उर्फ केविन नैश ने प्रो रैसलिंग फैंस को कई यादगार पल दिए हैं। पुराने फैंस उन्हें देखर बड़े हुए हैं। भले ही लोग कुछ भी कहें कि प्रो रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है, लेकिन नैश की 32वीं सर्जरी एक बात को दर्शाती है कि रैसलिंग बिजनेस में कितने खतरे हैं। हम केविन नैश की सर्जरी के बाद उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।