'मैं उन्हें बुरी तरह से पीटना चाहता हूं'- जानिए किस WWE Superstar से बदला लेने को बेताब है पूर्व चैंपियन?

WWE WrestleMania का हिस्सा बनेंगे बॉबी लैश्ली
WWE WrestleMania का हिस्सा बनेंगे बॉबी लैश्ले?

WWE: WWE रेसलमेनिया 40 (WrestleMania 40) से पहले बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को धमकी दी है। गौरतलब है कि बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (Street Profits) इस समय कैरियन क्रॉस और AOP के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इन दोनों टीमों के बीच शो ऑफ़ शोज में मैच देखने को मिल सकता है।

हाल ही में बॉबी लैश्ले ने TNT Sports को इंटरव्यू दिया था। लैश्ले ने कैरियन क्रॉस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस समय खुद को साबित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कैरियन क्रॉस इस समय उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा,

"मुझे लड़ाई करना पसंद है। ये लोग इस समय यही कर रहे हैं। मेरा कहने का मतलब है कि कैरियन क्रॉस का एक इतिहास रहा है और उसे इस समय खुद को साबित करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि बहुत से लोग WWE में जब आते है या मेन रोस्टर में जगह बनाते हैं तो उन्हें लगता है कि वो दूसरों का अपमान करके अपनी जगह बना सकते हैं। लेकिन ये आगे जाने का रास्ता नहीं हैं। वो इस समय यही हरकत कर रहे हैं और अब मेरे लिए ये मुश्किल हो रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा से ही क्रॉस और AOP की इज्जत करते थे। उन्हें लगता था कि ये स्टार्स आगे कुछ कर सकते हैं, लेकिन ये स्टार्स अब अपने से बड़े स्टार्स का सम्मान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

"पहले मैं इन स्टार्स के मैच का हिस्सा बनना चाहता था। अब मैं इन स्टार्स को पीटना चाहता हूं और यही सच है। जब मैंने पहले बार इन्हें देखा था तो मुझे ये पसंद आए थे। मैं इनके खिलाफ रिंग में नजर आना चाहता था। हाल के समय में उन्होंने अपने सीनियर स्टार्स का सम्मान नहीं किया है। ऐसे में अब मैं इनकी बुरी तरह से पिटाई करना चाहता हूं।

WWE के बाहर कुछ बड़ा करेंगे बॉबी लैश्ले?

हाल में ही बॉबी लैश्ले ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो भी अब सिल्वर स्क्रीन का हिस्सा बन सकते हैं। दरअसल, उन्होंने Blood मूवी में अपने कैरेक्टर की फोटो को शेयर किया था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो फ्यूचर में किसी बड़ी मूवी का हिस्सा बनते है या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now