The Rock: पूर्व WWE कमेंटेटर ह्यूगो सविनोविच (Hugo Savinovich) ने द रॉक (The Rock) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में द रॉक किसी बड़े ट्विस्ट का हिस्सा बनेंगे।द रॉक ने हाल में ही SmackDown में वापसी की थी। SmackDown में वापस आने के बाद अब वो द ब्लडलाइन में शामिल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो किसी भी हालत में WrestleMania XL में कोडी रोड्स को उनकी स्टोरी खत्म नहीं करने देंगे। वो अब हील कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। इन सभी के के बीच पूर्व WWE कमेंटेटर ह्यूगो सविनोविच ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच होना तय है और इसे कोई भी रोक नहीं सकता है।हाल में ही उन्होंने Sportskeeda के UnSKripted शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि द रॉक, रोमन रेंस के खिलाफ होकर इस ड्रीम मैच को फ्यूचर के लिए बुक कर सकते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,"मुझे लगता है कि ये एंगल WrestleMania की दूसरी नाईट में हो सकता है, जहां कोडी रोड्स अपनी स्टोरी को फिनिश करने वाले होंगे और रोमन रेंस के कजिन उन्हें रोक रहे होंगे। इस दौरान वो रोमन रेंस के खिलाफ टर्न ले सकते हैं, जिसके बाद ये ड्रीम मैच हो सकता है। आपको पता है, हेड ऑफ द टेबल कौन हैं? रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच होकर रहेगा। द रॉक कुछ भी कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात को समझना होगा कि वो इस समय WWE में हैं। वो इस समय TKO के डायरेक्टर्स में से एक हैं।"WWE SmackDown में The Rock ने लिया हील टर्नSmackDown के हालिया एपिसोड में द रॉक, ब्लडलाइन के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने कोडी रोड्स के फैंस का मजाक उड़ाया था और कहा था कि वो कोडी रोड्स को स्टोरीलाइन फिनिश नहीं करने देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वो अब द ब्लडलाइन का भी हिस्सा बन गए गए हैं। उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि अब कोडी रोड्स और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो गई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से आने वाले समय में इस मैच को बुक करता है। View this post on Instagram Instagram Post