WWE में पूर्व डीवाज़ चैंपियन रह चुकीं मरीस (Maryse) की अगले हफ्ते Raw में वापसी होने वाली है। उन्हें आखिरी बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में परफॉर्म करते देखा गया था, जहां उन्होंने अपने पति, द मिज़ (The Miz) के साथ टीम बनाकर ऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) की टीम का सामना किया, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।Raw के हालिया एपिसोड में अपने टॉक शो, Miz TV के दौरान मिज़ ने मरीस की वापसी की पुष्टि की। आपको बता दें कि उनके रिएलिटी शो, Miz & Mrs. की शुरुआत इस सोमवार से हो रही है, जिसे मरीस की वापसी का कारण भी माना जा रहा है।WWE@WWENEXT MONDAY NIGHT ... the Season 3 premiere of #MizAndMrs! It's a DOUBLE EPISODE and @mikethemiz will be accompanied on #WWERaw next Monday by @MaryseMizanin!598141NEXT MONDAY NIGHT ... the Season 3 premiere of #MizAndMrs! It's a DOUBLE EPISODE and @mikethemiz will be accompanied on #WWERaw next Monday by @MaryseMizanin! https://t.co/zrmRo5dqKHMiz & Mrs. एक रिएलिटी शो है, जिसमें लोगों को द मिज़ और उनकी पत्नी, मरीस के निजी जीवन को करीब से जानने का मौका मिलता है। खास बात ये है कि इसके प्रोड्यूसर्स भी मिज़ और मरीस ही हैं और अभी तक शो के पिछले 2 सीजन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।WWE Raw में Miz TV सैगमेंट में मचा धमालइस हफ्ते Raw में Miz TV सैगमेंट में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स उनके गेस्ट बनकर आए, जहां दोनों पक्षों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। मगर कुछ समय बाद ही WWE 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक बाहर आईं और कई अन्य सुपरस्टार्स उनके पीछे भागते हुए नजर आए।इस बीच टमीना ने उन्हें पिन कर टाइटल अपने नाम किया, लेकिन वो अभी अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाई थीं तभी अकीरा टोज़ावा ने पहले टमीना को किस किया और उसके बाद पिन करते हुए 24/7 टाइटल पर कब्जा जमाया।WWE@WWENot sure @mikethemiz had this in mind for tonight's episode of #MizTV.. #WWERaw694157Not sure @mikethemiz had this in mind for tonight's episode of #MizTV.. #WWERaw https://t.co/q3wKl6DMgJWWE के डीवाज़ एरा में मरीस कंपनी की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करती थीं। उन्होंने WrestleMania 32 के बाद वापसी कर द मिज़ को मैनेज करना शुरू किया, वहीं WrestleMania 33 में दोनों ने टीम बनाकर जॉन सीना और निकी बैला की टीम को मिक्स्ड टैग टीम मैच में चुनौती दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।