'वो उनके फेवरेट रेसलर हैं' - पूर्व WWE चैंपियन ने Roman Reigns के पसंदीदा रेसलर के नाम को लेकर किया बड़ा खुलासा

roman reigns favourite wrestler
कौन है रोमन रेंस का सबसे पसंदीदा रेसलर?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले काफी समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और फैंस उनके बारे में नई-नई बातें जानने के इच्छुक रहते हैं। अब एक फीमेल रेसलर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि ब्रेट हार्ट (Bret Hart), ट्राइबल चीफ के फेवरेट सुपरस्टार हैं।

Ad

पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन नटालिया ने हाल ही में क्रिस वैन व्लीट को दिए इंटरव्यू में Roman Reigns के सबसे पसंदीदा रेसलर का खुलासा करते हुए कहा:

"उस रेसलर का नाम ब्रेट हार्ट है। ब्रेट आज भी नई जनरेशन के रेसलर्स को प्रोत्साहन देते रहते हैं। ब्रेट हार्ट उनके फेवरेट रेसलर रहे हैं। रोमन रेंस भी रेसलिंग से जुड़े परिवार का हिस्सा रहकर पले-बड़े हैं और द समोअन डायनेस्टी का हिस्सा रहे हैं। मगर मैंने कई बार रोमन को ये कहते सुना है कि उन्होंने ब्रेट हार्ट के कारण रेसलिंग में आने का निर्णय लिया था।"

youtube-cover
Ad

Roman Reigns इस समय अपने WWE करियर के चरम पर हैं

ब्रेट हार्ट 1990 के दशक में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। एक ऐसा समय जब द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स जैसे रेसलर्स डॉमिनेट कर रहे थे। रोमन इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं।

पिछले साल The Michael Kay Show पर रोमन ने खुद को इतिहास का सबसे महान रेसलर बताते हुए कहा:

"मैं किसी मुकाम पर पहुंचने की कोशिश नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं पहले ही बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुका हूं। मैं अपने प्रदर्शन से खुद को बेस्ट साबित कर रहा हूं। मैं लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं और कई कारणों से मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे इर्दगिर्द सबसे महान रेसलर्स मौजूद हैं। मैं यूनिवर्सल चैंपियन हूं, WWE का टॉप सुपरस्टार हूं और इतिहास का सबसे महान परफॉर्मर भी हूं।"

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस जब भी रिटायर होंगे तब बिना कोई संदेह उन्हें इतिहास के सबसे महान परफॉर्मर्स में गिना जाएगा। अभी उनके सामने लंबा करियर पड़ा है और देखना दिलचस्प होगा कि वो रिटायर होने से पहले किन ऐतिहासिक उपलब्धियों को अपने नाम कर पाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications