WWE दिग्गज ने इस रेसलर को छोड़कर 32 साल के Superstar को पुश देने की उठाई मांग, बड़ा बयान देते हुए चौंकाया

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Dutch Mantell: WWE दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में कंपनी में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और स्कार्लेट (Scarlett) की भूमिका पर टिप्पणी की।

क्रॉस इस हफ्ते SmackDown में एजे स्टाइल्स के साथ सिंगल्स मैच में थे। रिंगसाइड में स्कार्लेट से उन्हें सहायता मिली। अंत में जब स्कार्लेट ने मैच में दखल देकर कैरियन क्रॉस की मदद करनी चाही तो मीचीन ने स्कार्लेट पर हमला कर दिया। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने कैरियन क्रॉस को पेले किक देने के बाद स्टाइल्स क्लैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

स्मैक टॉक के नए एपिसोड में मेंटल ने उल्लेख किया कि क्रॉस ने अपना सारा आकर्षण खो दिया और वह केवल अन्य लोगों को रोकने के लिए वहां थे। उन्होंने दावा किया कि स्कार्लेट को फैंस से अधिक हील 'हीट' मिली है और सुझाव दिया कि WWE क्रिएटिव को उन्हें आगे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।

वो जो कुछ कर रहे हैं वह सिर्फ एजे को मेंटेन रखने के लिए कर रहे हैं। कैरियन सिर्फ लोगों को ऊपर रख रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कैरियन क्रॉस को किसी लड़के की मदद मिलेगी। अब जब वह मैच में उतरेंगे तो यह अपेक्षित है। स्कार्लेट को उनकी तुलना में अधिक हीट मिली। मुझे नहीं लगता कि कैरियन में कुछ खास बात है। मुझे नहीं लगता कि उनके पास फैंस को प्रभावित करने की केमिस्ट्री है।

youtube-cover

क्या WWE द्वारा कैरियन क्रॉस को पुश दिया जाएगा?

कैरियन क्रॉस ने पिछले साल कंपनी में दोबारा वापसी की थी। पहले लगा था कि कंपनी द्वारा उन्हें तगड़ा पुश दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी के प्लान को भी शायद रद्द कर दिया गया था।

ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही थी। हालांकि इससे उन्हें फायदा नहीं हुआ। दोनों के बीच कुछ तगड़े मैच जरूर हुए थे। रे मिस्टीरियो के साथ भी उनकी राइवलरी रही थी। खैर अब देखना होगा कि क्रॉस के लिए आगे कंपनी ने क्या प्लान बनाया होगा। स्टाइल्स के साथ चल रही राइवलरी में भी क्रॉस को कुछ फायदा नहीं हो रहा है। कंपनी को अब उनके लिए कुछ अलग से सोचना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now