Roman Reigns: WWE में जब रोमन रेंस (Roman Reigns) को बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही थी, तब उनकी प्रोमो स्किल्स की खूब आलोचना की जाती थी। साल 2015 में उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ प्रोमो कट करते हुए 'suffering succotash' शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिन्हें अधिकांश फैंस समझ नहीं पाए थे।
अब WWE के पूर्व हेड राइटर ब्रायन विर्ट्ज़ ने कहा है कि उन्होंने 'suffering succotash' वाली लाइन को स्क्रिप्ट में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए थे। रोमन रेंस के उस सैगमेंट को इतिहास के सबसे खराब प्रोमोज़ में से एक माना जाता है, जिसे क्राउड से इतना खराब रिस्पॉन्स मिला, जिससे उनके पुश पर भी बुरा असर पड़ा था।
2012 में कंपनी के साथ फुल-टाइम नौकरी छोड़ने के बाद भी उन्होंने एक क्रिएटिव कंसल्टेंट के तौर पर काम किया और वो इस लाइन को स्क्रिप्ट से हटाना चाहते थे। उन्होंने कहा,
"मैं WWE में उस समय कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहा था। मैंने स्क्रिप्ट में 'suffering succotash' की लाइन को देखा तो अगले ही पल मेरी प्रतिक्रिया ऐसी रही जैसे मैं किसी हालत में इस लाइन को स्क्रिप्ट में नहीं रहने देना चाहता। रोमन रेंस को ऐसा कहने से रोक लेना चाहिए क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं होगा।"
WWE में रोमन रेंस की माइक स्किल्स में काफी सुधार हुआ है
रोमन रेंस रिंग में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन कंपनी में अपने शुरुआती सालों में उन्हें प्रोमो स्किल्स के लिए आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ता था। इसके बावजूद विंस मैकमैहन से उन्हें सपोर्ट मिल रहा था, इसलिए उनका कंपनी का फेस बनना तय था।
अब वो पिछले 2 सालों से ट्राइबल चीफ का हील किरदार निभा रहे हैं और इस कैरेक्टर में रहते हुए उन्होंने अपनी माइक स्किल्स में बहुत सुधार किया है और खास बात ये है कि उन्हें क्रिएटिव फ्रीडम भी मिली, जिससे उन्हें बिना दबाव अच्छा परफॉर्मेंस देने में मदद मिली।
उनके ट्राइबल चीफ किरदार को WWE यूनिवर्स से बहुत प्यार मिला है और पिछले 2 सालों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस दौरान पॉल हेमन ने भी उन्हें अपनी माइक स्किल्स में सुधार करने में बहुत मदद की।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।