WWE में Roman Reigns की गैरमौजूदगी में The Bloodline की बुकिंग की हुई कड़ी आलोचना, गुस्से से भरा बयान आया सामने

Ujjaval
पूर्व WWE होस्ट ने ब्लडलाइन को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE होस्ट ने ब्लडलाइन को लेकर दिया बड़ा बयान

The Bloodline Booking Criticized: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) की गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन (Bloodline) का पूरा कंट्रोल सोलो सिकोआ ने ले लिया है। ग्रुप में टामा टोंगा और टांगा लोआ शामिल हो गए हैं। उन्हें WWE द्वारा ताकतवर दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच WWE में काम कर चुके एक पूर्व होस्ट ने कंपनी की कड़ी आलोचना की।

Ad

Busted Open पॉडकास्ट पर हाल ही में पूर्व WWE Raw Talk होस्ट मैट कैंप नज़र आए। इसी बीच उनका द ब्लडलाइन की कमजोर बुकिंग पर जमकर गुस्सा फूटा। उन्होंने WWE पर निशाना साधा और बताया कि सोलो सिकोआ एक असली लीडर की तरह नहीं लगते। उन्होंने कहा,

"यह (द ब्लडलाइन की बुकिंग) खराब है। मैंने इसे लगभग एक महीने पहले बी-टीम nWo कहा था। मुझे अभी भी ऐसा ही लगता है। वो (सोलो सिकोआ) एक प्रिंस की तरह हैं। आपने उन्हें (टामा टोंगा) एक नाम दिया है, जो जे उसो के पास पहले से था। राइट हैंड मैन पहले उपयोग हो गया है। हेड ऑफ द टेबल असल में रोमन रेंस थे। सिर्फ एक ही व्यक्ति हैं, जिन्होंने उन्हें इसके लिए चैलेंज किया था, वो द रॉक थे। सिर्फ यही दो लोग (हेड ऑफ द टेबल खिताब के लिए) सही लगते हैं। मैं आपको पहले ही बता दूं कि मैं इन सभी चीज़ों की बुराई करने वाला हूं। मुझे इन लोगों (सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ) से दिक्कत नहीं है। मुझ लगता है कि उन्हें कमजोर तरीके से बुक किया गया है।"
Ad

WWE की द ब्लडलाइन को लेकर बुकिंग पर मैट कैंप ने आगे क्या कहा?

Busted Open Radio ने इसी एडिशन में मैट कैंप ने ब्लडलाइन की कड़ी आलोचना करते हुए आगे कहा,

"समस्या यह है कि उन्हें बिल्ड करने को लेकर कोई चर्चा नहीं है। आप उन्हें (टामा टोंगा और टांगा लोआ) ओवर करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच आप सोलो सिकोआ को भी ग्रुप के लीडर के रूप में आगे लाने के प्रयास में हैं। आप पॉल हेमन को एक अजीब किरदार में डाल रहे हैं, जहां वो चुप हैं, जबकि उन्हें सबसे ज्यादा बोलने की जरूरत अब है। यह चीज़ों का काफी खराब मिश्रण है। मुझे पता है कि उन्हें खतरनाक दिखाने की कोशिश की जा रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो खतरनाक हैं। मुझे ऐसा महसूस होता है कि उन्हें हमेशा एक दूसरे की मदद की जरूरत होती है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications