Ryback: WWE Elimination Chamber 2022 में गोल्डबर्ग (Goldberg) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच मैच हुआ था। इस मैच में गोल्डबर्ग की हार हुई थी। इसके बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आए। WWE में उनकी वापसी को लेकर भी अभी तक कोई बड़ी खबर सामने नहीं आई है। अगर वो अपने अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे तो फिर रेबैक (Ryback) जैसे सुपरस्टार उनका सामना करने के लिए तैयार है।रेबैक और गोल्डबर्ग का कभी भी मैच नहीं हुआ। कई बार फैंस ने दोनों के मुकाबले के लिए चैंट्स भी लगाए। अगस्त 2016 में रेबैक ने WWE छोड़ दिया था। इसके 2 महीने बाद ही गोल्डबर्ग ने कंपनी में वापसी की थी।पूर्व WWE सुपरस्टार रेबैक ने दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर दिया बड़ा बयानThe Ryback Show पर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रेबैक ने कहा,इससे अच्छा मैच कोई नहीं हो सकता है। मैं बिल को पसंद करता हूं। हम दोनों की मुलाकात भी हो चुकी है। मैं उनके साथ अंतिम मैच लड़ना चाहता हूं। मैं उन्हें विदाई देना चाहता हूं। ये स्टोरी आराम से बिल्ड हो सकती है। अगर वो अपने अंतिम मैच के लिए तैयार नहीं होते हैं तो फिर भी मैं उनके साथ रेगुलर एक मुकाबला लड़ना चाहता हूं। हम दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। मैंने कभी उनके जैसा बनने की कोशिश नहीं की। ना ही पर्सनल होकर उनके मूव का प्रयोग किया।WWE से जाने के बाद किसी अन्य कंपनी में रेबैक नज़र नहीं आए। कंपनी से जाने के बाद उन्होंने ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए थे। अब WWE की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के पास आ गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो रेबैक की वापसी WWE में शायद नहीं हो पाएगी। गोल्डबर्ग किसी अन्य कंपनी में मैच नहीं लड़ेंगे। ये सभी चीजों को देखकर तो लगता है कि दोनों के बीच मुकाबला नहीं हो पाएगा। रेबैक पहले भी कई बार गोल्डबर्ग के साथ मैच को लेकर अपनी बात कह चुके हैं। अब देखना होगा कि फ्यूचर में उन्हें ये मौका मिलेगा या नहीं।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleShould WWE have pulled the trigger on Ryback and given him the WWE Championship?Should he have even been near the title picture when he was in WWE?785WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।