पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ज़ैक रायडर ने अपनी चोट को लेकर बयान जारी किया है। रायडर पिछले साल दिसंबर महीने से WWE रिंग से बाहर चल रहे हैं। चोट की वजह से ज़ैक रायडर रैसलमेनिया 33 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। आपको बता दें कि रायडर ने रैसलेमनिया 32 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में जीत हासिल की थी। रायडर को स्मैकडाउन लाइव में मैच के दौरान चोट लग गई थी। इस मैच में जीत हासिल कर दोनों ने टैग टीम चैंपियनशिप की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया था। उसके बाद मोजो राउली सिंगल्स मैचों में नजर आए और उन्होंने रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में जीत दर्ज की। जैक रायडर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने चोट लगने के कई सालों बाद अपने मूव रफ रायडर का इस्तेमाल किया। पहले माना जा रहा था कि उन्हें ठीक होने में करीब 4 से 9 महीने का समय लग जाएगा, लेकिन मौजूदा हालात को देखकर लग रहा है कि वो समय से पहले वापसी कर सकते हैं।
उन्होंने ये भी बताया इस दौरान उनके ट्रेनिंग पार्टनर ओनी लोर्कन और बडी मर्फी हैं। आने वाले कुछ महीनों में जैक रायडर स्मैकडाउन लाइव में नजर आ सकते हैं। वापसी करने पर वो सिंगल्स मैचों में नजर आ सकते हैं। हालांकि इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है कि वो वापसी करने पर हील में लौटेंगे या फिर बेबीफेस बनकर।