WWE: WWE में पिछले एक साल में द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ काम कर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने खूब लोकप्रियता हासिल की। इस हील ग्रुप को रोमन रेंस (Roman Reigns) लीड कर रहे हैं, जिन्हें ज़ेन ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में चैलेंज किया था।ये बात आपको चौंका सकती है कि ज़ेन पिछले 21 सालों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अब उन्होंने पिछले एक साल को अपने करियर का सबसे खास दौर बताया। उन्होंने ट्विटर पर अपने शानदार सफर को याद करते हुए बताया:"आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में मैंने 21 साल पूरे किए हैं। मेरे करियर का 20वां साल इस सफर का सबसे शानदार समय रहा। इसकी शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई और अंत भी जबरदस्त अंदाज में हुआ, जिसमें भावनाएं भी सम्मिलित रहीं। इस सफर में मेरा साथ देने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद और सभी को ढेर सारा प्यार।"वहीं करीब 10 सालों से चले आ रहे अपने WWE करियर में उन्होंने NXT चैंपियनशिप और 3 मौकों पर आईसी टाइटल भी अपने नाम किया है। उन्होंने हील के अलावा बेबीफेस किरदार में भी बहुत अच्छा काम किया है और यही बात उन्हें एक खास रेसलर साबित करती है।Sami Zayn@SamiZaynToday marks my 21st anniversary as a pro wrestler. My 20th year in the business was somehow my best. It started crazy and it ended crazy, with an incredible range of emotions in between.Thanks to everyone who came on the ride with me. Lots of love.234661658Today marks my 21st anniversary as a pro wrestler. My 20th year in the business was somehow my best. It started crazy and it ended crazy, with an incredible range of emotions in between.Thanks to everyone who came on the ride with me. Lots of love. https://t.co/m4X3DVXklFWWE के एक हाउस शो में रोमन रेंस को दोबारा चैलेंज करेंगे सैमी ज़ेनPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Kevin Owens’ gimmick is continuity and realism. He reacted to Sami Zayn the way someone in real life would react. #WWERAW126231201Kevin Owens’ gimmick is continuity and realism. He reacted to Sami Zayn the way someone in real life would react. #WWERAW https://t.co/Y68CzU1XPRआपको याद दिला दें कि Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन, रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। मगर पूर्व आईसी चैंपियन को इस शनिवार टोरंटो में होने वाले एक हाउस शो में दोबारा ट्राइबल चीफ के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने वाला है।इस इवेंट को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा और इस बात की उम्मी कम है कि उन्हें ट्राइबल चीफ पर जीत मिल पाएगी। मगर उनके लिए WrestleMania 39 की स्थिति स्पष्ट होती दिखाई दे रही है क्योंकि वो इस समय केविन ओवेंस के साथ रियूनियन की कोशिशों में जुटे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ज़ेन और ओवेंस मिलकर मेनिया में द उसोज़ को उनके टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।