Kevin Owens: WWE में इस समय सैमी ज़ेन (Sami Zayn) छाए हुए हैं। हालांकि उनके बचपन के दोस्त और 38 साल के केविन ओवेंस (Kevin Owens) अब उन्हें बहुत परेशान कर रहे हैं। हाल ही में एक WWE लाइव इवेंट में ओवेंस ने ज़ेन का बहुत ही भद्दा मज़ाक बनाया। शायद सैमी को इसके बाद बहुत दुख हुआ होगा।Survivor Series WarGames में सैमी ने रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के प्रति अपनी वफादारी पेश की थी। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त केविन ओवेंस के ऊपर अटैक कर दिया था। तब से ओवेंस लगातार ज़ेन के ऊपर जुबानी हमले कर रहे हैं। पहले लगा था कि ब्लडलाइन में सबकुछ ठीक हो गया है लेकिन अब फिर से गड़बड़ शुरू हो गई है। ये सब काम ओवेंस का है। वो सैमी को आड़े हाथ ले रहे हैं। WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन को लेकर दिया बड़ा बयानहाल ही में मोलिने में WWE का शानदार लाइव इवेंट हुआ था। यहां केविन ओवेंस ने शेमस और शिंस्के नाकामुरा के साथ मिलकर सैमी ज़ेन, द उसोज़ का सामना किया था। ओवेंस ने मैच के एक प्वाइंट पर माइक हाथ में पकड़ा और सैमी के ऊपर निशाना साधा। इस बार तो केविन ने कुछ ऐसी बात कह दी जो शायद सैमी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी। केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन का नौकर कह दिया। SlowBaby420@SlowBaby420@LocksResults Match 4: Kevin Owens, Sheamus, & Shinsuke Nakamura def. Usos and Sami Zayn w/Solo Sikoa.Owens got on the mic and said Sami refers to the Usos as his Dawgs because he is the Bloodlines bitch.🤣2@LocksResults Match 4: Kevin Owens, Sheamus, & Shinsuke Nakamura def. Usos and Sami Zayn w/Solo Sikoa.Owens got on the mic and said Sami refers to the Usos as his Dawgs because he is the Bloodlines bitch.🤣Sami Zayn@SamiZaynMY DAWGSpwtees.co/3BoXOL49225620WWE SmackDown का 30 दिसंबर 2022 का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहेगा। इस शो में केविन ओवेंस और जॉन सीना का मुकाबला रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ये ऐलान किया गया था। मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट हुआ था। इस दौरान उनके साथ द उसोज़, सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन मौजूद थे। कुछ देर बार बड़ी स्क्रीन पर जॉन सीना भी नज़र आए। उन्होंने अपने आप को केविन का पार्टनर बताया। ओवेंस और सैमी के बीच चीजें अब बहुत ही मजेदार हो गई है। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को बड़े सरप्राइज देखने को मिलेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।