Dustin Rhodes: पूर्व WWE दिग्गज और मौजूदा AEW स्टार डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) ने हाल ही में अपने इन-रिंग फ्यूचर को लेकर बड़ा ऐलान किया। बता दें, डस्टिन रोड्स ने यह एनाउंसमेंट 3 दिसंबर को Great Lakes Championship Wrestling's Blizzard Brawl इवेंट के दौरान किया।Fightful Wrestling@FightfulDustin Rhodes Announces 2023 Will Be His Last Year Wrestling dlvr.it/SdpSWQ1843154Dustin Rhodes Announces 2023 Will Be His Last Year Wrestling dlvr.it/SdpSWQPremiere Streaming Network के ट्वीट के अनुसार डस्टिन रोड्स ने ऐलान किया है कि साल 2023 रेसलिंग में उनका आखिरी साल होगा। बता दें, डस्टिन रोड्स के एनाउंसमेंट और Blizzard Brawl event का प्रसारण Premiere Streaming Network पर किया जाएगा।पूर्व WWE दिग्गज डस्टिन रोड्स का प्रो रेसलिंग करियर कैसा रहा है?Wrestling News@WrestlingNewsCoDustin Rhodes talks about Cody Rhodes leaving AEW for WWE, how much longer he wants to wrestle wrestlingnews.co/aew-news/dusti… #AEW5612Dustin Rhodes talks about Cody Rhodes leaving AEW for WWE, how much longer he wants to wrestle wrestlingnews.co/aew-news/dusti… #AEW https://t.co/jgCeUaOV6aWWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के भाई डस्टिन रोड्स ने अपना प्रो रेसलिंग डेब्यू 13 सिंतबर 1988 को किया था। 30 लंबे प्रोफेशनल करियर के दौरान डस्टिन रोड्स को WWE में उनके द्वारा निभाए गए गोल्डस्ट कैरेक्टर के लिए जाना जाता है। उन्होंने गोल्डस्ट के रूप में अपना डेब्यू साल 1995 में In Your House इवेंट में मार्टी जैनेटी के खिलाफ किया था। गोल्डस्ट द्वारा WWE में आखिरी समय में लड़े गए सबसे बड़े मैचों में से एक मैच 27 अप्रैल 2018 को Greatest Royal Rumble इवेंट में देखने को मिला था।बता दें, डस्टिन रोड्स WWE में अपने करियर के दौरान हार्डकोर चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। 53 वर्षीय डस्टिन रोड्स साल 2019 से ही AEW के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस रेसलिंग प्रमोशन में अपना इन-रिंग डेब्यू पहले Double or Nothing इवेंट के दौरान किया था। रोड्स इसके अलावा बैकस्टेज कोच के रूप में भी काम करते हैं। डस्टिन रोड्स ने AEW में अपना आखिरी मैच 24 अगस्त को हुए Rampage के एक एपिसोड के दौरान लड़ा था।Rampage के इस एपिसोड के दौरान डस्टिन रोड्स ने टाइटल मैच में उस वक्त के ROH वर्ल्ड चैंपियन क्लॉडियो कास्टगनोली का सामना किया था। डस्टिन रोड्स WCW में भी रेसलिंग कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने Impact Wrestling में Black Reign के रूप में परफॉर्म किया था। बता दें, डस्टिन रोड्स साल 2020 से ही Rhodes Wrestling Academy नाम का रेसलिंग स्कूल चला रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।