John Cena: पूर्व WWE दिग्गज मार्क हेनरी (Mark Henry) उर्फ पॉल वाइट (Paul Wight) ने एक बार दावा किया था कि जॉन सीना (John Cena) सबसे ताकतवर रेसलर हैं जिसके साथ उन्होंने रिंग शेयर किया है। अब बिग शो के पूर्व दुश्मन मार्क हेनरी (Mark Henry) ने उनके दावे को गलत बताया है। बता दें, मार्क हेनरी WWE में रेसलर के रूप में करियर की शुरूआत करने से पहले पावरलिफ्टर और स्ट्रॉन्गमैन हुआ करते थे।
52 वर्षीय मार्क हेनरी ने 1992 और 1996 में ओलंपिक गेम्स में यूएस का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने डेडलिफ्ट और स्क्वाट में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। मार्क हेनरी ने क्रिस वैन विलीट पर बिग शो के दावे का जिक्र करते हुए खुद को जॉन सीना से ज्यादा ताकतवर बताया। उन्होंने कहा-
"और मैंने इस बारे में उनसे भी बात की। आप कैसे कह सकते हैं कि जॉन सीना मुझसे ज्यादा ताकतवर हैं? क्योंकि वो मुझसे ज्यादा लोकप्रिय हैं? लेकिन जब ताकत की बात आती है, इस धरती पर कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो कि मेरे द्वारा की गई चीज़ों की बराबरी कर सकता है।"
बता दें, मार्क हेनरी ने 1990 के दशक में कई लिफ्टिंग कम्पटीशंस में गोल्ड जीता था। AEW के मौजूदा कोच मार्क हेनरी ने साल 2002 में पहला Arnold Strongman Classic भी जीता था।
पूर्व WWE दिग्गज मार्क हेनरी ने खुद को लेकर किया बड़ा दावा
जब इतिहास के खतरनाक रेसलर्स की बात की जाती है तो ब्रॉक लैसनर और हाकू का जरूर जिक्र किया जाता है। हालांकि, जब ताकत की बात होती है तो मार्क हेनरी का मानना है कि कोई भी उनके स्तर पर नहीं है। मार्क हेनरी ने कहा-
"रेसलिंग में इस चीज़ को लेकर कोई संदेह नहीं है। जब मैं सबसे ताकतवर शख्स की बात करता हूं, मेरा मतलब है कि इतिहास में लोगों ने जो इस धरती पर किया है, उसका रिकॉर्डेड और डॉक्यूमेंटेड प्रूफ। उनके पास The Earth's Mightiest Heroes नाम का एक कार्टून है। मैं धरती का सबसे ताकतवर हीरो हूं। और, यह शेखी बघारना नहीं होता जब यह सच हो।"
बता दें, साल 2018 में मार्क हेनरी को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वहीं, इससे 6 साल पहले वो इंटरनेशनल स्पोर्ट्स हॉल ऑफ फेम के मेंबर बने थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।