Bloodline मेंबर्स की खराब बुकिंग पर भड़का पूर्व WWE मैनेजर, आलोचना करते हुए फूटा गुस्सा

Ujjaval
पूर्व WWE मैनेजर हुए गुस्सा (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE मैनेजर हुए गुस्सा (Photo: WWE.com)

Bloodline Members Weak Booking Criticized: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की धमाकेदार वापसी हुई। उन्होंने और कोडी रोड्स ने मिलकर ब्लडलाइन (Bloodline) की हालत खराब की। इसी बीच उन्होंने मुख्य रूप से दो मौकों पर टोंगा ब्रदर्स को निशाना बनाया। इसी चीज़ को लेकर पूर्व WWE मैनेजर ने बात की और उनका मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियंस की बुकिंग पर गुस्सा फूटा।

Ad

Smack Talk के इस हफ्ते के शो पर डच मेंटल थोड़े भड़के हुए नज़र आए। वो ब्लडलाइन के सदस्य टामा टोंगा और टांगा लोआ की बुकिंग को लेकर बेहद निराश थे। वो इस बात से खुश नहीं थे कि हमेशा ही इन स्टार्स को कमजोर दिखाया जाता है और यह चीज़ लगातार हो रही है। उन्होंने WWE पर निशाना साधते हुए इस बात की कड़ी आलोचना की और कहा,

"उनकी (टामा टोंगा और टांगा लोआ) बुरी तरह से पिटाई हो रही है। वो सिर्फ दूसरी टियर के सुपरस्टार्स हैं। आप जब भी उन्हें रिंग में देखेंगे, तो वो कहीं घायल पड़े होंगे।"

आप नीचे यह पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Bad Blood 2024 में होगा ब्लडलाइन के सदस्यों का धमाकेदार मैच

WWE टैग टीम चैंपियनशिप भले ही टामा टोंगा और टांगा लोआ के पास है लेकिन अगले बड़े इवेंट में वो नहीं, बल्कि ब्लडलाइन के अन्य सदस्य एक्शन में नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि अगले महीने के शुरुआती हफ्ते में Bad Blood 2024 का आयोजन देखने को मिलेगा। इस शो में ब्लडलाइन के ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ और जेकब फाटू एक टैग टीम मैच में नज़र आएंगे। इन दोनों का सामना रोमन रेंस और कोडी रोड्स से होने वाला है।

रोमन और रोड्स के बीच काफी बड़ी दुश्मनी रही है। इसी वजह से उनके बीच तालमेल की कमी जरूर हो सकती है। यह चीज़ शायद ब्लडलाइन के लिए फायदेमंद साबित हो। सोलो के पास जेकब के रूप में काफी अच्छा सपोर्ट होगा। हालांकि, रोमन और कोडी के पास काफी अनुभव है। इसी वजह से उन्हें कमजोर समझना गलती होगी। इसी वजह से यह मैच आकर्षक लग रहा है। देखना होगा कि यहां किसका पलड़ा भारी रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications